विदर्भ में कोरोना मृतकों की संख्या हुई पांच हजार
सर्वाधिक मौते नागपुर में, अमरावती दूसरे स्थान पर
-
कल ११५४ नये संक्रमित मिले, ३६ ने तोडा दम
अमरावती प्रतिनिधि/दि.२६ – विदर्भ में इस समय कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होने के साथ ही नियंत्रित भी हो रही है और नये मरीजों के साथ-साथ कोरोना के चलते होनेवाली मौतों का आंकडा भी कम होने लगा है. शनिवार को विदर्भ क्षेत्र में १ हजार १५४ नये संक्रमित मरीज पाये गये. वहीं ३६ मरीजों की मौत हुई. इसके साथ ही विगत आठ माह से चल रहे कोरोना संक्रमण में मरनेवालों की संख्या ने ५ हजार के स्तर को छू लिया और अब मृतकों की संख्या ५ हजार २१ पर जा पहुंची है. कुल संक्रमितों का आंकडा १ लाख ८५ हजार ११ हो गया है. कुल संक्रमितों की संख्या की तुलना में कोरोना संक्रमण की वजह से होनेवाली मौतों का औसत २.७१ प्रतिशत है. इसमें सर्वाधिक मौतें नागपुर जिले में हुई है और अमरावती जिला दूसरे स्थान पर है. वहीं सबसे कम मौते गडचिरोली जिले में हुई है. बीते शनिवार तक नागपुर जिले में कुल ९३ हजार ४२४ संक्रमित मरीज पाये जा चुके थे. जिसमें से ३ हजार ४६ मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं अमरावती जिले में कुल संक्रमितों की संख्या १५ हजार ९०० हो गयी है. जिसमें से अब तक ३५८ मरीज दम तोड चुके है. साथ ही चंद्रपुर जिले में कुल संक्रमितों की संख्या १४ हजार ५८४ हो गयी है. जिसमें से २१७ मरीजों की मौत हुई है. इसके अलावा बुलडाणा जिले में ८९६७ मरीज पाये गये है. जिनमें से १२० मरीजों की मौत हो गयी है. वहीं वर्धा जिले में १९३, वाशिम जिले में १२७, यवतमाल में ३२०, भंडारा में २०१, गोंदिया में ११८ तथा अकोला में २७० कोरोना संक्रमितों की अब तक मौत हो चुकी है. इसके साथ ही गडचिरोली जिले में ५ हजार १८० संक्रमित मरीज मिले है. जिनमें से ४८ मरीजों की मौत हुई है.