अमरावती

कोरोना महामारी का असर पटाखा व्यवसाय पर

४० फीसदी बिक्री में आई गिरावट

अमरावती/दि.१६ – कोरोना संक्रमण के चलते नागरिकों के स्वास्थ्य को लेकर प्रशासन द्वारा इस साल पटाखा बिक्री को अनुमति दी जाएगी या नहीं, इस संदर्भ में चर्चा व्याप्त थी. आखिरकार प्रशासन द्वारा पटाखा बिक्री को अनुमति दे दी गई. किंतु कोरोना की पार्श्वभूमि पर व्याप्त भय के कारण बिक्री में ४० फीसदी गिरावट आयी है. पुलिस प्रशासन द्वारा ग्रामीण व शहरी परिसर में पटाखा विक्रेताओं को अनुमति दी गई थी. जिसमें महानगर में ७० से ७५ स्थायी पटाखा व्यवसायियों के पास लायसंस है. ग्रामीण परिसर में भी यह संख्या १०० के लगभग है.
कोरोना संक्रमण की वजह से आर्थिक परिस्थिति भी लोगों की ठीक नहीं होने की वजह से पटाखा बिक्री में गिरावट आयी है. दीपावली के अवसर पर ४० फीसदी के लगभग गिरावट आयी है. इस साल सभी तबके के लोगों ने पटाखों की खरीदी पहले की तुलना में कम की है. शहर के सायंसकोर मैदान, गाडगेनगर परिसर, बडनेरा परिसर में पटाखे की दुकाने लगायी जाती है. किंतु इस साल पिछले साल की तुलना में भीड कम दिखायी दी. साथ ही इस साल पटाखों के दामों में भी १५ से २० प्रतिशत बढते होने की वजह से भी बिक्री में प्रभाव पडा है.

Related Articles

Back to top button