अमरावती

कोरोना महामारी जनजागृति अभियान व मास्क वितरण

क्रेडाई अमरावती तथा डागा इंफ्रॉटेक का संयुक्त उपक्रम

अमरावती/दि.२२ – कोरोना महामारी को लेकर नागरिकों में जनजागृति अभियान व ५ हजार मास्क का वितरण क्रेडाई अमरावती व डागा इंफ्रॉटेक के संयुक्त तत्वावधान में किया जाएगा. स्थानीय इर्विन चौक पर मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे ने इस उपक्रम का विधिवत उद्घाटन किया. इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रुप में जवाहनगर प्रभाग की नगरसेविका रिता पडोले, एड. सुनील पडोले उपस्थित थे. सभी मान्यवरों का स्वागत क्रेडाई अध्यक्ष पंकज देशमुख, भूषण देशपांडे, राजेश डागा, राजेंद्र पाटील, कपिल आंडे, राम महाजन ने किया.
इस समय शैलेश वानखडे ने कोरोना महामारी के संदर्भ में चलाए जा रहे जनजागृति अभियान की जानकारी दी. उसी प्रकार मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे ने भी मार्गदर्शन किया. क्रेडाई अमरावती व डागा इंफ्रॉटेक के संयुक्त तत्वावधान में कोरोना जनजागृति सप्ताहभर की जाएगी व नागरिकों को ५ हजार मास्क का वितरण किया जाएगा. कार्यक्रम का संंचालन भूषण देशपांडे ने किया तथा आभार कपिल आंडे ने माना. इस समय नितिन शेंडे, धर्मेंद्र चंदेल, रवि गोरटे, सचिन वानखडे, रितेश ठाकरे, दर्शन कलंत्री, राजेश डागा, लक्ष्मीकांत जोशी, मयूर लड्ढा उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button