-
अब तक पाये गए 50 हजार 67 मरीज
अमरावती/दि.6 – रविवार 4 अप्रैल को कोरोना संक्रमण की वर्ष पूर्ति हुई है. वहीं कल 5 अप्रैल को कोरोना ने 50 हजार संक्रमितों का आंकडा पार किया है. अब तक 50 हजार 67 कोरोना ग्रस्तों की नोंद जिला स्वास्थ्य प्रशासन के पास हुई है. राज्य में कोरोना की दूसरी लहर दहलीज पर रहते समय कोरोना ने 50 हजार का आंकडा पार करने से स्वास्थ्य यंत्रणा का ‘ब्लड प्रेशर’ बढने लगा है. सालभर में 3 लाख 34 हजार 145 सैम्पल्स की जांच हुई. नये वर्ष में फरवरी, मार्च इन दो महिनों में कोरोना ग्रस्त सर्वाधिक संख्या में पाये गए.
फिर कोरोना के 241 मरीज
कोरोना की श्रृंखला को रोकने के लिए सरकार ने कडी नियमावली बनाई है. किंतु जिले में कोरोना की संख्या कम नहीं हो रही है. सोमवार को 241 कोरोना पॉजिटीव पाये गए. अब तक 50 हजार 67 मरीजों की नोंद की गई है. कोरोना इलाज के लिए 850 मरीज दाखिल हुए. वहीं 881 मरीजों ने कोरोना पर मात की. अब तक 46 हजार 438 मरीजों की नोंद गृह विलगिकरण में मनपा क्षेत्र 735, ग्रामीण में 1347 इलाज कर रहे है. सोमवार को एक भी मृत्यु की नोंद नहीं है.
कोरोना का आलेख
महिना मरीज टेस्ट
अप्रैल (20) 40 1021
मई 178 1902
जून 346 4497
जुलाई 1593 14546
अगस्त 3463 22968
सितंबर 7713 33188
अक्तूबर 2969 20569
नवंबर 1584 24992
दिसंबर 1782 27677
जनवरी (21) 2219 27421
फरवरी 13230 46468
मार्च 13518 96408
5 अप्रैल 1432 12488
- कोरोना नियंत्रण के लिए विविध उपाय किये जा रहे है. मनपा, पुलिस यंत्रणा व्दारा बगैर मास्क, भीड करने वालों पर कार्रवाई की गई फिर भी कोरोना ग्रस्तों का आंकडा 50 हजार के पार गया, यह बात चिंतनीय है.
– डॉ.श्यामसुंदर निकम, जिला शल्यचिकित्सक