-
24 घंटे में 65 संक्रमितों की जान गयी
-
नागपुर में संक्रमितों की संख्या अब 2 लाख के पार
अमरावती/प्रतिनिधि दि.२५ – इस समय समूचे विदर्भ क्षेत्र में कोरोना को लेकर हालात बेहद विस्फोटक होते जा रहे है. बुधवार 24 मार्च को समूचे विदर्भ क्षेत्र में रिकॉर्ड 6 हजार 995 नये संक्रमित मरीज पाये गये. वहीं एक दिन के दौरान 65 संक्रमितों की मौत हुई. इसमें सर्वाधिक 3 हजार 717 मरीज अकेले नागपुर जिले में ही पाये गये. साथ ही नागपुर में बुधवार को एक दिन के दौरान 40 संक्रमितों की मौत हुई. इसके साथ ही नागपुर में अब कोरोना के कुल संक्रमितों का आंकडा 2 लाख के स्तर को पार कर गया है.
बता दें कि, समूचे विदर्भ क्षेत्र में अब तक कुल 4 लाख 32 हजार 74 पॉजीटीव मरीज पाये जा चुके है. जिसमें से अब तक 3 लाख 63 हजार 941 मरीज कोविडमुक्त हो चुके है. साथ ही इस समय विदर्भ क्षेत्र में 59 हजार 833 एक्टिव पॉजीटीव मरीजोें पर इलाज जारी है. वहीं अब तक समूचे विदर्भ क्षेत्र में 8 हजार 272 मरीजों की कोविड संक्रमण से मौत हो चुकी है. इस समय नागपुर में 33 हजार 572, बुलडाणा में 6 हजार 55, अकोला में 6 हजार 292, अमरावती में 4 हजार 162, यवतमाल में 2 हजार 411, चंद्रपुर में 1 हजार 480, भंडारा में 1 हजार 291, वर्धा में 1 हजार 703, वाशिम में 1 हजार 968, गोंदिया में 539 तथा गडचिरोली में 360 एक्टिव पॉजीटीव मरीजों पर इलाज जारी है.
-
कहां कितने मरीज व मौतें (24 मार्च)
जिला मरीज मौतें
नागपुर 3,717 40
अमरावती 381 06
यवतमाल 440 08
चंद्रपुर 276 00
वर्धा 308 04
भंडारा 219 01
गोंदिया 50 00
गडचिरोली 39 01
बुलडाणा 855 00
अकोला 432 03
वाशिम 278 02
कुल 6,995 65