
धामणगांव रेलवे/दि.1 – इन दिनों राज्य में ग्रामपंचायत चुनाव का बिगुल बज गया है. इसके चलते धामणगांव तहसील में 55 ग्रामपंचायतों के चुनाव घोषित किये गए है. 23 तारीख से चुनावी प्रक्रिया प्रशासकीय स्तर पर शुरु की गई है. जिसमें 1 हजार 187 उम्मीदवारों ने अपनी उम्मीदवारी आवेदन दाखिल किये है. वहीं इस दौरान केवल 17 लोगों की ही कोरोना जांच की गई. चुनावी तामझाम में सभी कोरोना को भुल गए.
यहां बता दें कि ग्रामपंचायत चुनाव में उतरने से पहले कोरोना की जांच करना अनिवार्य था. तहसील में किचिंत उम्मीदवारों ने कोरोना की जांच कराई है. तहसील के ग्रामपंचायतों के चुनाव 15 जनवरी को होने वाले है. यह चुनाव कोरोना प्रकोप के बढने को नौता दे सकते है. इसलिए उम्मीदवारों को आवेदन भरने से पहले कोरोना जांच करना अनिवार्य था. उम्मीदवारी बरकरार रखने वाले व उनके प्रतिनिधियों को सभी प्रक्रिया पूरी करने के बाद घर-घर जाकर प्रचार करना पडेगा. इसलिए यह जांच कराना अनिवार्य था. लगभग सभी उम्मीदवारों ने नामांकन पर्चे दाखिल किये है. नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए तहसील कार्यालय में भीड इकट्ठा हो गई थी. तहसील कार्यालय में कोरोना जांच के लिए तहसील स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.हर्षल क्षीरसागर के मार्गदर्शन में लैब टेक्निशियन प्रकाश कनेरे, अजहर खान, ए.पी.खंडारे की टीम तैनात थी. उम्मीदवारी आवेदन लगभग 1 हजार 187 मिले है. इनमें से केवल 17 लोगों की ही एन्टीजन टेस्ट की गई है. चुनावी तामझाम में कोरोना की एन्ट्री कब होगी यह बताया नहीं जा सकता.