अमरावती

कोरोना: आशा वर्कर को 300 रुपए रोजाना भत्ता दें

महाराष्ट्र राज्य स्वास्थ्य विभाग आशा व गुट प्रवर्तक संगठना की मांग

अमरावती दि.10 – अपनी जान की बाजी लगाकर कोरोना काल में हर घर दस्तक टीकाकरण अभियान में काम करना पडता है, इसके बाद भी उन्हें पर्याप्त भत्ता नहीं मिलता. इस बात को देखते हुए 300 रुपए प्रतिदिन भत्ता बढाकर दिया जाए, ऐसी मांग को लेकर महाराष्ट्र राज्य स्वास्थ्य विभाग आशा व गुट प्रवर्तक संगठना ने जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को ज्ञापन सौंपा.
सौंपे ज्ञापन में संगठना ने कहा है कि शहरी और ग्रामीण भाग में कोरोना टीकाकरण अंतर्गत हर घर दस्तक अभियान चलाया जा रहा है.इस अभियान में स्वयं सेविका व गुट प्रवर्त को कोई भी मुआवजा नहीं दिया जाता. आशा स्वयंसेविका का चयन काम पर आधारित मुआवजा तत्व पर किया गया है. कोरोना के काम लिए केंद्र शासन की ओर से मिलने वाला 1 हजार रुपए प्रोत्साहन पर भत्ता 2021 से बकाया है. यह भत्ता बहुत कम है. कम से कम 300 रुपए प्रति दिन वृध्दि करें, पिछले वर्ष कोविड टीकाकरण का काम आशा स्वयंसेविका व गुट प्रवर्तक से लगातार बगैर मुआवजे के सख्ती के साथ करवाया. रोजाना अलग अलग सर्वे, उसकी रिपोर्टींग तत्काल दी गई, परंतु कुछ अधिकारियों व्दारा बार बार रिपोर्ट मांगी जा रही है, जिसके कारण तनाव बढ गया है. इस बात को देखते हुए आशा व गुट प्रवर्तक की संबंधित सभी मांगे तत्काल पूरी की जाए, अगर ऐसा नहीं किया जाए तो तीव्र आंदोलन करते हुए कोरोना संबंधित काम पर बहिष्कार डाला जाएगा.
ऐसी मांग करते समय संगठना की आशा गायगोले, सविता अकोलकर, साधना तायडे, प्रफुल्ल देशमुख, सुनीता भेंडारकर, संजीवनी पटेल, ललिता ठाकरे, अनिता राजमिरे, पार्वती कढारे, मंगला वानखडे, शबाना बानो, कविता लोखंडे, ज्योती तायडे, संगीता परमार्थ, नरमडा झारखंडे, प्रज्ञा मोहोड, साधना जोशी, कोकील घटारे, सुनीता जुमले, जयश्री देवले, ज्योती मरसकोल्हे, आशा भोगे, संध्या धवने, सोनाली भेंडे, निर्मला सोनोने, अलका मेश्राम, भारती कासार, संध्या जावरकर, मिनी कास्देकर, विजय मनवर, नर्मदा धांडे, उर्मिला कासदेकर, सुशिला भावस्कर, निर्मला वरघट, सुजाता गजभिये, माधुरी आवनकर, ज्योत्स्ना गडलिंग, मेघाली जुनघरे, ममता गवई, कांचन बेडे, रुपाली डाफे, रेखा दाभाडे, सीमा दलाल, मीनाक्षी सावंत, विद्या इंगले, ममता सुखदेवे, रत्नकला खडसे, ललिता थोरे, मालता खडसे, यशोदा फुले, मालता खंडारे, शिला वानखडे, पद्मा माहुलकर, नुतन चरडे, सत्वशिला तायडे, मंगला वानखडे, नंदा सुने आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button