
धामणगांव रेल्वे प्रतिनिधि/दि.१२ – कोरोना महामारी का प्रकोप काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है.धामणगांव रेल्वे शहर सहित धामणगांव तहसील के ग्रामीण इलाको में भी कोरोना ने कहर बरपाना आरंभ किया है. तहसील में अब तक १५९ लोगों को कोरोना के संक्रमण ने जकड़ लिया है. उनमें से ९ लोगों की मृत्यु होने से चिंताए और भी बढ़ रही है. छोटे बच्चे और गर्भवती महिलाओं का विशेष ख्याल रखा जारहा है. फिर भी कोरोना का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है. यहा बता दे कि धामणगांव तहसील में कोरोना तेज गति से बढ़ रहा है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना पर नियंत्रण पाने के लिए आवश्यक सभी उपाय योजनाए की जारही है. फिर भी कोरोना की चेन टूटने की बजाय मजबूत होकर आगे बढ़ रही है. यह काफी चिंताजनक आवाज है. धामणगांव शहर में ७३, ग्रामीण क्षेत्र के १३ गांव में ८३ व्यक्ति कोरोना बाधित पाए गये है. तलेगांव दशासर में सबसे ज्यादा २६, विरूल रोंघे में १७ मरीज पाए गये है.तहसील में १५९ मरीजों में से ४७ मरीजों पर उपचार चल रहा है. धामणगांव तहसील के जलगांव आर्वी में ८, तिवरा में २, नारगावंडी में २, अंअंजनसिंगी में ३, पिंपलखुंटा में १,जुना धामणगांव में ८, कासरखेड़ा में १, निंभोरा बोडखा में ९, विटाला व सोनेगांव खर्डा गांव में १-१ मरीज पाया गया है.