- कुल संक्रमितों की संख्या में १८ हजार ३३५
प्रतिनिधि/दि.६
अमरावती – विगत सात दिनों से समूचे विदर्भ क्षेत्र में रोजाना ५०० के आसपास कोरोना संक्रमित पाये जा रहे है और बुधवार को एक बार फिर ६४८ नये संक्रमित मरीज पाये गये. इसके चलते विदर्भ में कुल संक्रमितों की संख्या बढकर १८ हजार ३३५ पर जा पहुंची है. वहीं गत रोज विदर्भ में ३१ कोरोना संक्रमितों की मौत हुई. जिससे कोरोना संक्रमण के चलते होनेवाली मौतों का आंकडा अब ५०३ पर जा पहुंचा है. बता दें कि, गत रोज अमरावती जिले में ७४ लोगों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटिव आयी है और यहां पर अब कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या २ हजार ६७२ पर जा पहुंची है. वहीं बुधवार को इलाज के दौरान १० लोगों की मौत हो जाने की जानकारी जिला सामान्य अस्पताल द्वारा दी गई. ऐसे में अब अमरावती में कोरोना के चलते होनेवाली मौतों का आंकडा ८० पर जा पहुंचा है. बुधवार को नमुना गली निवासी ५८ वर्षीय पुरूष व ७५ वर्षीय महिला, फ्रेजरपुरा निवासी ५५ वर्षीय पुरूष, किरण नगर निवासी ५८ वर्षीय पुरूष, गोपाल नगर निवासी ७२ वर्षीय पुरूष, विद्याभारती महाविद्यालय परिसर निवासी ६१ वर्षीय पुरूष, मोर्शी निवासी ५० वर्षीय पुरूष, दर्यापुर निवासी ७० वर्षीय महिला, यशोदा नगर निवासी ४९ वर्षीय महिला तथा कैम्प परिसर निवासी ७९ वर्षीय महिला की कोविड अस्पताल में इलाज के दौरान मौत होने की जानकारी जिला सामान्य अस्पताल द्वारा देर शाम दी गई. ऐसे में अब अमरावती में कोरोना के चलते होनेवाली मौतों का आंकडा ८० पर जा पहुंचा है. वहीं अकोला जिले में ४५ नये संक्रमित पाये गये और यहां पर संक्रमितों का कुल आंकडा २८०० पर जा पहुंचा है. उधर यवतमाल जिले में बुधवार को २४ नये संक्रमित मरीज पाये गये और २ लोगों की कोरोना से मौत हो गयी. यहां पर अब तक कुल ३९ कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है. यवतमाल में अब तक १०२ लोगों को कोविड अस्पताल से डिस्चार्ज दिया जा चुका है और इस समय एक्टिव पॉजीटिव मरीजों की संख्या ३६४ पर जा पहुंची है. उधर नागपुर जिले में भी कोरोना का संक्रमण लगातार बढता जा रहा है. बुधवार को नागपुर में २६९ नये कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये तथा यहां पर १५ लोगों की मौत हुई. ऐसे में अब नागपुर में कुल संक्रमितों की संख्या ६ हजार ७५२ तथा कोरोना के चलते होनेवाली मौतों की संख्या २०४ हो गयी है. इसके अलावा बुलडाणा में बुधवार को ७८ लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आयी और ४ लोगों की मौत हुई. यहां पर कुल संक्रमितों की संख्या १ हजार ६१७ तथा कुल मौतों की संख्या ३४ हो गयी है. बुधवार को गोंदिया जिले में ५२ लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आयी और यहां पर कुल संक्रमितों की संख्या ४६२ पर जा पहुंची है. इसके अलावा गडचिरोली जिले में २३ तथा भंडारा व वर्धा जिले में १३-१३ नये संक्रमित मरीज पाये गये है. इसके अलावा चंद्रपुर जिले में बुधवार को ५७ लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आयी. जिसके चलते यहां पर कुल संक्रमितों का आंकडा बढकर ६८२ पर जा चुका है. हालांकि इनमें से ४०६ संक्रमितों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया जा चुका है और इस समय २६१ एक्टिव पॉजीटिव मरीजों पर इलाज जारी है.