अमरावतीविदर्भ

लोणी में कोरोना संक्रमित डॉक्टर की मौत

चांदूर रेल्वे (Chandur Railway) की महिला ने भी तोडा दम

अमरावतीजिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढती जा रही है और आये दिन किस न किसी कोरोना संक्रमित मरीज की मौत भी हो रही है. गत रोज वरूड तहसील के लोणी निवासी एक कोरोना संक्रमित डॉक्टर की मौत हो गयी है. वहीं चांदूर रेल्वे निवासी एक महिला ने कोविड अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड दिया.

बता दें कि, वरूड में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या १०३ पर जा पहुंची है. वहीं चांदूर रेल्वे से अब तक ४८ कोरोना संक्रमित पाये जा चुके है. जानकारी के मुताबिक विगत दिनों वरूड तहसील के लोणी गांव निवासी ८५ वर्षीय डॉक्टर की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटिव आयी थी. जिनका उपचार शुरू किया गया था, लेकिन इलाज के दौरान इस डॉक्टर की मौत हो गयी. वहीं चांदूर रेल्वे शहर के राधा नगर परिसर में रहनेवाली ४९ वर्षीय महिला विगत कुछ दिनों से अमरावती स्थित एक अस्पताल में भरती थी. जिसके थ्रोट स्वैब सैम्पल की रिपोर्ट रविवार की शाम पॉजीटिव आयी और रविवार की रात ही इलाज के दौरान इस महिला ने दम तोड दिया. ज्ञात रहे कि, चांदूर रेल्वे में अब तक कोरोना संक्रमण की वजह से दो लोगों की मौत हो चुकी है.

Related Articles

Back to top button