अमरावती

बैंक ऑफ इंडिया में कोरोना संक्रमित

जयस्तंभ चौक शाखा दिनभर के लिए बंद

अमरावती/दि.4 – जिले में कोरोना संक्रमण ने फिर कहर ढाना शुरु कर दिया है. हर रोज कोरोना संक्रमितों की संख्या में वृध्दि हो रही है. बैंक ऑफ इंडिया के स्थानीय जयस्तंभ चौक की शाखा में कोरोना संक्रमित पाये जाने से यह शाखा कल बुधवार को 1 दिन के लिए बंद रखी गई थी.
बैंक ऑफ इंडिया की जयस्तंभ चौक शाखा मध्यवस्ती में है. उसको लगकर ही बडी बाजारपेठ है. इस बैंक में अनेक व्यवसायियों के खाते रहने से व्यापारियों समेत खातेदारों की दिनभर चहलपहल रहती है. इस शाखा में अधिकारी व कर्मचारियों की संख्या तकरीबन 15 है. इस शाखा में कार्यरत कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाये जाने से ऐतियात के तौर पर कल बैंक के समूचे व्यवहार बंद रखे गए थे. इतना ही नहीं तो समूची बैंक ही बंद रखी गई थी. शाखा में निश्चित कौन संक्रमित पाया गया, इस बाबत जानकारी उपलब्ध नहीं हो पायी, लेकिन बैंक के चालन गेट पर लगी सूचना पढकर खातेदार वापस लौट रहे थे.

Back to top button