अमरावती

कोरोना संक्रमण का दर 56 प्रतिशत

अक्तूबर महिने को भी छोडा पीछे

  • 10 महिने का सर्वाधिक प्रमाण

  • कल सोमवार को फिर 235 पॉजिटीव

  • लोग मात्र बेफिक्र होकर घुम रहे

अमरावती प्रतिनिधि/दि.९कोरोना पर मात करने के लिए टीकाकरण की प्रक्रिया जिले में गतिमान हुई है फिर भी कोरोना संसर्ग भी उतना ही तेजी से बढने लगा है. सोमवार को टेस्ट में पॉजिटीविटी का प्रमाण धक्कादायक ऐसा 56.35 प्रतिशत रहने की नोंद है. इसमें 417 सैम्पल की जांच की गई. इसमें पूरे 235 की स्वैब रिपोर्ट पॉजिटीव आयी है. यह प्रमाण जिले के कोरोना संसर्ग के 10 महिने के कार्यकाल में पहली बार नोंद किया गया.
जनवरी महिने के अंत से जिले के कोरोना संसर्ग में वृध्दि होने लगी है. कोरोना ग्रस्तों की संख्या भी हर रोज तेजी से बढ रही है. इसके अलावा टेस्ट की पॉजिटीविटी भी दिनोंदिन बढती जा रही है. 1फरवरी से रिपोर्ट में 16 से 22 प्रतिशत पॉजिटीविटी की नोंद हुई थी. सोमवार को कोरोना की रुग्णसंख्या व टेस्ट में यह प्रमाण तेजी से बढ गया. जिससे यह कोरोना के दूसरे लहर की शुरुआत तो नहीं, इस तरह का डर निर्माण हुआ है. वर्तमान स्थिति में कोरोनाग्रस्तों की 23 हजार 293 पर पहुंची है. जिससे जिले की चिंता बढने लगी है.
राज्य में कोरोना का संसर्ग कम होते समय अमरावती जिले में कोरोना का संसर्ग बढने से जिले के स्वास्थ्य दल ने रविवार को जिला शल्यचिकित्सक, जिला स्वास्थ्य अधिकारी व वैद्यकीय स्वास्थ्य अधिकारी के साथ संवाद साथकर कुछ टिप्स दिये है. प्रत्यक्ष लगातार 10 महिने से स्वास्थ्य यंत्रणा भी कोरोना विषय को लेकर कामकाज में व्यस्त रहने से और काम का बोझ दिनोंदिन बढने से थोडी ढिलाई आने की सच्चाई है. इस बीच कोरोना को नियंत्रण में लाने के लिए जिला प्रशासन व्दारा उपाय किये जा रहे है.

  • मनपा सहायक आयुक्त पर विशेष जिम्मेदारी

अमरावती महानगर में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढने की पृष्ठभूमि पर सभी पांचों जोन के सहायक आयुक्त पर कोरोना नियंत्रण के लिए विशेष जिम्मेदारी सौंपी जाएगी. मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे ने इसके अनुसार तैयार शुरु की है. मास्क का इस्तेमाल, सोशल डिस्टेसिंग, हैंडवॉश करना, भीड टालना, सर्दी, खांसी, बुखार रहने पर जांच कर लेना आदि बाबत लोगों को मार्गदर्शन किया जाएगा. कोरोना नियमावलि का पालन न करने वालों पर कार्रवाई के लिए सहायक आयुक्त को पुढाकार लेना होगा.

  • सोमवार को एक की मौत

जिले में 24 घंटे में इलाज के दौरान एक कोरोना ग्रस्त की मृत्यु होने से संक्रमितों के मृत्यु की संख्या 424 पर पहुंची है. इलाज के दौरान अच्छा लगने से कल सोमवार को 89 मरीजों को संक्रमण मुक्त किया गया है. वर्तमान स्थिति में 22 हजार 262 लोग कोरोना मुक्त हुए है. कुल कोरोना ग्रस्तों की तुलना में यह प्रमाण 95.97 प्रतिशत रहने से जिले को एक प्रकार से राहत मिली है.

  • ऐसा बढा कोरोना

तारीख           टेस्ट           पॉजिटीव           प्रतिशत
1 फरवरी       405               92                 22.71
2 फरवरी       717              128               16.45
3 फरवरी      1071             179               16.71
4 फरवरी       910              158               17.36
5 फरवरी      1161             233               20.06
6 फरवरी       957             199                20.79
7 फरवरी       962             192               19.95
8 फरवरी       417              235               56.35

लोगों ने इस दौरान सतर्क रहना महत्वपूर्ण है. मास्क, फिजीकल डिस्टेन्स का पालन व घर में रहकर बीमारी सहने की बजाए टेस्ट महत्वपूर्ण है.
-डॉ.श्यामसुंदर निकम, जिला शल्यचिकित्सक

मनपा क्षेत्र में कोरोना संसर्ग नियंत्रण में लाने के लिए जिलाधिकारी शैलेश नवाल व आयुक्त प्रशांत रोडे अब द्गएक्शन मोडद्घ पर है. जिला प्रशासन के 20 व मनपा के 5 दल कार्रवाई के लिये नियुक्त है. किंतु इन दलों में भी उतनी ही गंभीरता से लेना महत्वपूर्ण है.

Related Articles

Back to top button