कोरोना संक्रमण ये निपटने उपाय योजना के आदेश दिए जाए
विधायक रवि राणा ने लिखा मुख्मंत्री को पत्र
अमरावती/प्रतिनिधि दि.२२ – कोरोना संक्रमण का प्रादुर्भाव दिनों दिन बढता ही जा रहा है. कोरोना संक्रमण का सामना करने हेतु अत्यावश्यक उपाय योजना व नियोजन करने के लिए संबंधित अधिकारियों को आदेश दिए जाए ऐसी मांग बडनेरा के विधायक रवि राणा ने राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से की है. उन्होंने इस आशय का पत्र जिलाधिकारी के मार्फत मुख्मंत्री उद्धव ठाकरे को भिजवाया.
पत्र में कहा गया है कि, राज्य सरकार द्बारा घोषित की गई सहायता अब तक भी नागरिकों तक नहीं पहुंची है. ऐसे में पुन: लॉकडाउन संपूर्ण जिलेभर में लगा दिया गया है. कडे लॉकडाउन के चलते अनेक गरीब व सामान्य नागरिक आर्थिक संकटो से घिर गए है. उनकी परिस्थिति अतिशय दयनीय हो चुकी है. जिसमें राज्य सरकार ने तत्काल राहत प्रदान करने हेतु ठोस उपाय योनाएं बनाए. जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में कोरोना टीकाकरण केंद्र नियमित रुप से शुरु किए जाए.
इन केंद्रों पर वैक्सीन उपलब्ध नहीं है यहां पर वैक्सीन उपलब्ध करवायी जाए. टीकाकरण केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का भी पालन नहीं किया जा रहा है. टीकाकरण केंद्रों पर नागरिकों की भीड बढ रही है, ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में जिस प्रकार से वार्ड-वार्ड में आशा वर्कर पोलियो का डोज देती है उसी तर्ज पर घर-घर पहुंचकर वैक्सीनेशन का काम किया जाए और कोरोना से निपटने सभी संबंधित अधिकारियों को उपाय योजना के आदेश दिए जाए ऐसी मांग पत्र द्बारा मुख्यमंत्री से की गई.