अमरावती

कोरोना संक्रमण की स्थिति फिर चिंताजनक

नववर्ष में पहली बार 179 की रिपोर्ट पॉजीटिव

  • नये साल के 34 दिनोें में 26 की जान गयी

अमरावती/दि.4 – गत वर्ष मार्च माह से शुरू हुए कोविड संक्रमण का प्रादुर्भाव नये साल में कम अथवा खत्म हो जायेगा, ऐसा माना जा रहा था, लेकिन नये साल में कोविड संक्रमितोें की संख्या दिनोंदिन बढती जा रही है और गत रोज बुधवार 3 फरवरी को एक ही दिन के दौरान 179 मरीजों की रिपोर्ट पॉजीटिव आयी. वहीं दो मरीजों की मौत भी हुई है. जिसकी वजह से अब एक बार फिर कोरोना संक्रमण को लेकर स्थिति चिंताजनक मानी जा रही है. क्योंकि जहां एक ओर विगत 25 जनवरी से आये दिन कोविड संक्रमित मरीजोें की संख्या 100 के स्तर को पार कर रही है. वहीं जारी वर्ष के पहले 34 दिनों के दौरान कोविड संक्रमण की वजह से 26 लोगों की मौत हो चुकी है.
यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि, वर्ष 2020 के अंतिम दिन 31 दिसंबर को अमरावती जिले में कोरोना संक्रमितोें की संख्या 19 हजार 668 थी तथा जारी वर्ष के पहले दिन 1 जनवरी को लंबे समय बाद पहली बार एक ही दिन के दौरान 100 मरीजों की रिपोर्ट पॉजीटीव आयी थी. नये साल के पहले ही दिन 100 नये मरीज पाये जाने से यह अंदेशा हो गया था कि, शायद नये साल में भी यह संक्रामक महामारी पीछा नहीं छोडनेवाली, और यह अंदेशा अब धीरे-धीरे सच साबित हो रहा है, क्योंकि नये साल के पहले 34 दिनों के दौरान 2 हजार 608 नये मरीज पाये जा चुके है. और अब कुल संक्रमितों की संख्या 22 हजार 276 पर जा पहुंची है. यानी रोजाना औसतन 76 नये संक्रमित मरीज पाये जा रहे है. वहीं इन्हीं 34 दिनोें के दौरान 26 लोगों की मौत हुई है. जिसमें से बीते दो दिनोें के दौरान ही 4 लोगों ने कोविड अस्पतालों में इलाज के दौरान दम तोडा है. इसके तहत मंगलवार को अडगांव निवासी 76 वर्षीय व मसानगंज निवासी 88 वर्षीय तथा बुधवार को छत्रसाल नगर निवासी 67 वर्षीय व अंबिका नगर निवासी 64 वर्षीय पुरूषों की मौत हुई. इसके साथ ही जिले में अब तक कोरोना संक्रमण की वजह से मरनेवाले लोगों का आंकडा 422 पर जा पहुंचा है.

जनता भूल गयी त्रिसूत्री का नियम

जहां एक ओर शहर सहित जिले में कोरोना का संक्रमण बडी तेजी के साथ दुबारा पांव पसार रहा है, वहीं दूसरी ओर लोगबाग कोविड प्रतिबंधात्मक उपायों को लेकर काफी हद तक लापरवाह हो चले है. इन दिनों लगभग हर ओर जबर्दस्त भीडभाड का आलम है और लोग मास्क व सोशल डिस्टंस जैसे नियमों का बिल्कुल भी पालन नहीं कर रहे. वहीं इन दिनों सरकार ने कोविड संक्रमण की स्थिति को नियंत्रित होता देखते हुए व्यापारी संकुल, मॉल, बाजार व मंगल कार्यालय आदि को शुरू करने का निर्णय लिया. साथ ही कोविड प्रतिबंधात्मक उपायों का कडाई के साथ पालन करने के दिशानिर्देश भी जारी किये. किंतु पाया जा रहा है कि, लोगबाग कोविड प्रतिबंधात्मक नियमोें का बिल्कुल भी पालन नहीं कर रहे. यहीं वजह है कि, इन दिनोें कोविड संक्रमण एक बार फिर पहले की तरह पांव पसार रहा है.

दस दिनोें में संक्रमितों की संख्या

25 जनवरी – 87
26 जनवरी – 111
27 जनवरी – 38
28 जनवरी – 78
29 जनवरी – 78
30 जनवरी – 149
31 जनवरी – 128
1 फरवरी – 92
2 फरवरी – 118
3 फरवरी – 179

किस दिन कितनी मौतें

2 जनवरी – 2
3 जनवरी – 1
5 जनवरी – 1
8 जनवरी – 1
10 जनवरी – 1
11 जनवरी – 1
12 जनवरी – 2
14 जनवरी – 2
15 जनवरी – 1
17 जनवरी – 1
18 जनवरी – 1
20 जनवरी – 1
22 जनवरी – 1
23 जनवरी – 1
27 जनवरी – 1
29 जनवरी – 1
30 जनवरी – 2
1 फरवरी – 1
2 फरवरी – 2
3 फरवरी – 2

जिले में कोरोना की स्थिति

कल मिले पॉजीटीव – 179
अब तक कुल पॉजीटीव – 22,276
अब तक डिस्चार्ज – 21,506
एक्टिव पॉजीटीव – 348
अब तक हुई मौतें – 422

पॉजीटिविटी का प्रमाण 17 फीसद

जिले में मंगलवार को 717 लोगोें की कोविड टेस्ट की गई. जिसमें से पॉजीटीव रिपोर्ट का प्रमाण 16.45 प्रतिशत है. यह अपने आप में चिंता की बात है. इसके अलावा जहां बुधवार को एक साथ 179 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटीव आयी, वहीं मंगलवार व बुधवार को लगातार दो-दो संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हुई. अब तक कुल संक्रमितोें की तुलना में मृत्यु का प्रमाण दो फीसद है. यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि, स्वास्थ्य महकमा कोरोना संक्रमितोें की मृत्यु के प्रमाण को नियंत्रित रखने में बेहद सफल रहा है. वहीं पॉजीटिविटी का प्रमाण भी विगत लंबे अरसे से 15-16 प्रतिशत के स्तर पर बरकरार है.

Related Articles

Back to top button