बेवजह रास्ते पर घुमने वालों की मोबाइल वैन व्दारा कोरोना जांच
जांच के दौरान पाया गया एक पॉजीटीव
अमरावती/दि.26 – शहर में बेवजह घुमने वाले नागरिकों पर अंकुश लगाने की दृष्टि से महानगरपालिका की ओर से रास्ते पर घुमने वालों की मोबाइल वैन व्दारा कोरोना जांच की गई.
झोन क्र. 5 अंतर्गत सुबह 9 से दोपहर 4 बजे तक शहर में बेवजह घुमने वाले नागरिकों की खोलापुरी गेट, भातकुली नाका परिसर में मोबाइल वैन व्दारा रॅपीड एन्टीजेन टेस्ट की गई. इस अभियान में 254 नागरिकों की कोरोना जांच की गई. इनमें से एक की रिपोर्ट पॉजीटीव पायी गई. इस अभियान में नोडल अधिकारी पी.एम. वानखडे, सहायक क्षेत्रीय अधिकारी संजय गंगात्रे, ज्येष्ठ स्वास्थ्य निरीक्षक विक्की जेधे, स्वास्थ्य निरीक्षक, अभियंता टैक्स लिपिक, पुलिस कर्मचारियों ने सहभाग लिया.
दक्षिण झोन बडनेरा क्र. 4 अंतर्गत गोपाल नगर, बडनेरा रोड इन स्थानों पर मोबाइल वैन व्दारा शहर के घुमने वाले नागरिकों की रैपिड एन्टीजन टेस्ट की गई. इस अभियान में सहायक आयुक्त विशाखा मोटघरे, सहायक आयुक्त भाग्यश्री बोरेकर, सहायक आयुक्त प्राची कचरे, ज्येष्ठ स्वास्थ्य निरीक्षक राजू ढिक्याव, स्वास्थ्य निरीक्षक विनोद टांक, मिथून उसरे, सोपान माहुलकर, इमरान खान, टैक्स लिपिक परिहार, राजेश चावरे, अजय चावरे, निकम फुके, बिटप्यून नरेन्द्र डुगलज, संदीप ढिक्याव, पंकज धवसेल व मनपा कर्मचारी सहभागी थे.