अमरावती

व्यापारियों के लिए कोरोना जांच शिविर

महानगर चेम्बर का आयोजन

  • ऑटो मोबाइल एसो. पेंट, हार्डवेयर एसो. का सहभाग

अमरावती/दि.22 – जिला प्रशासन द्बारा सभी व्यापारियों को कोरोना की जांच अनिवार्य कर दी गई थी. जिसमें महानगर चेम्बर ऑफ अमरावती की ओर से कोरोना जांच शिविर का आयोजन किया गया था. जिसमें ऑटो मोबाइल एसो. ,पेंट एण्ड हार्डवेयर एसो., पेपर एण्ड कार्ड एसो. का भी समावेश रहा. कोरोना जांच शिविर का आयोजन दोषिवाडी यहां 21 मार्च को सुबह 11 बजे से 3.30 बजे तक किया गया था. इस जांच शिविर का उद्घाटन मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे, महानगर चेम्बर अध्यक्ष सुरेश जैन के हस्ते संपन्न हुआ.
इस समय सचिव घनश्याम राठी, कोषाध्यक्ष जयंत कामदार, ऑटो मोबाइल डीलर एसो. के अध्यक्ष कमलेश खेतान, पेपर एण्ड कार्ड एसो. के गोविंद सोनी, सुदीप जैन, श्रीकांत ढोके प्रमुख रुप से उपस्थित थे. जांच शिविर का प्रस्ताविक प्रोजेक्ट डॉयरेक्टर संजय छांगाणी ने करते हुए शिविर के आयोजन में मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे, महानगर चेम्बर अध्यक्ष सुरेश जैन व मनपा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पाठबागे का आभार व्यक्त किया. इस अवसर पर मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे तथा स्वास्थ्य अधिकारी पाठबागे का पुष्पगुच्छ देकर सत्कार किया गया.
महानगर चेम्बर अध्यक्ष सुरेश जैन ने जांच शिविर के आयोजन में सहयोगी तीनो ही एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं सचिव का आभार व्यक्त किया और कहा कि हर रोज हजार के लगभग मरीज पाए जा रहे है. लॉकडाउन के पश्चात भी परिस्थिति खराब है इससे उभरने के लिए व्यापारी व कर्मचारियों को कोरोना जांच अवश्य करवानी चाहिए. जिला प्रशासन द्बारा लिए गए इस निर्णय का हम स्वागत करते है.
जिला प्रशासन के आहवान पर यह आयोजन महानगर चेम्बर द्बारा किया गया था. जिसमें ऑटो मोबाइल एसो., पेंट एण्ड हार्डवेयर एसो., पेपर एण्ड कार्ड एसो. का सहभाग रहा. जांच शिविर में रविवार को 185 व्यक्तियों ने जांच करवायी. इस समय अशोक राठी, धीरज कडू, राजेंद्र पारेख, पूर्व अध्यक्ष हरबक्क्ष सिंह उपबेजा, उमेश कालमेघ, मनीष छांगाणी, अशोक अग्रवाल, अमीत हिंडोचा, राजेश शेरेकर, शुभम खानजोझे, सुनील अग्रवाल, दिनेश कारिया, विशाल सव्वालाखे, कमलेश महेता, समीर खान, राजेंद्र चारेख, अशोक पारेख उपस्थित थे.

Back to top button