अमरावती

भाईपुर में कोरोना जांच शिविर

अंकुश बनसोड व प्रकाश राउत का आयोजन

मोर्शी प्रतिनिधि/दि.१९ – तहसील अंतर्गत आने वाले भाईपुर यहां पर ग्रामपंचायत के सहाकार्य से सामाजिक कार्यकर्ता अंकुश बनसोड व प्रकाश राउत के संयुक्त तत्वावधान में कोरोना जांच शिविर का आयोजन किया गया था. जिसमें आज पहले दिन 65 से अधिक नागरिकों ने अपनी कोरोना जांच करवाई. जिलेभर में बढते कोरोना संक्रमण को लेकर रोकथाम के लिए जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग द्बारा कोरोना जांच में गति लाई गई. जिसमें हर रोज बाधितों की संख्या बढने से प्रशासन की भी चिंता बढ गई थी.
कोरोना महामारी के विषय में ग्रामवासियों में जनजागृति व नागरिकों को जांच में सुविधा हो इस उद्देश्य को लेकर सामाजिक भावना के चलते यह आयोजन सामाजिक कार्यकर्ता अंकुश बनसोड व प्रकाश राउत के संयुक्त तत्वावधान में किया गया था. इस अवसर पर भाईपुर की सरपंचा जया राउत, हिवरखेड के वैद्यकीय अधिकारी डॉ. वानखडे, जिप शाला के मुख्याध्यापक चर्जन, शीला राउत, ग्राप सचिव पांचाले ने सहकार्य किया.

Back to top button