अमरावती

मनपा में प्रवेश के लिए कोरोना जांच अनिवार्य

आयुक्त प्रशांत रोडे ने जारी किए आदेश

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२५कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए मनपा द्बारा उपाय योजना चलायी जा रही है जिसमें संचारबंदी के दौरान बेवजह रास्तों पर घूमने वालों की रैपिड एंटिजन जांच अभियान की भी शुरुआत मनपा द्बारा की गई है. आज महापालिका में भी प्रवेश करने वालों की कोरोना जांच की गई.
महानगरपलिका जोन सभापति संजय वानरे, पार्षद राजेश साहू, श्रीचंद तेजवानी, गोपाल धर्माले, आशीष अतकरे, सादिक अहमद, मनपा कर्मचारी पत्रकार व नागरिकों की कोरोना रैपिट एंटिजन जांच की गई और तुरंत उन्हें रिपोर्ट भी दि गई. मनपा द्बारा नागरिकों से कोरोना जांच करवाने का आहवान किया गया था. जिसमें नागरिकों द्बारा उत्स्फूर्त प्रतिसाद दिया गया. नागरिकों ने आज कोरोना जांच के लिए कतारें भी लगाई. अत्यावश्यक सेवा में शामिल कर्मचारी व वाहनचालकों की भी कोरोना जांच की गई इस समय पशु शल्य चिकित्सक डॉ. सचिन बोंद्रे, अतिक्रमण पथक प्रमुख अजय बंसेले, डॉ. संदीप पाठबागे उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button