अमरावती

बेवजह घुमने वाले 440 नागरिकों की कोरोना जांच

मास्क न लगाने वाले दो से वसुला जुर्माना

अमरावती/दि.10 – जिलाधिकारी, मनपा आयुक्त व सहा. उपायुक्त के आदेशानुसार वैद्यकीय अधिकारी, सहायक आयुक्त के मार्गदर्शन में शहर में कोविड नियमों का उल्लंघन करने वाले व बेवजह रास्ते पर घुमने वाले 440 नागरिकों की बुधवार 9 जून को कोरोना जांच की गई.
साईनगर चौक पर स्वास्थ्य विभाग की टीम व्दारा 102 नागरिकों की कोरोना जांच की गई. इस अभियान में सहायक आयुक्त विशाखा मोटघरे,ज्येष्ठ स्वास्थ्य निरीक्षक राजू ढिक्याव,स्वास्थ्य निरीक्षक विनोद टांक, मिथुन उसरे, सोपान माहुलकर, इम्रान खान, अक्षय दातेराव व टैक्स लिपिक परिहार,राजेश चावरे, अजय चावरे, निकम, यादव, बिटप्यून नरेन्द्र डुलगज तथा मनपा कर्मचारी सहभागी हुए. वहीं फर्शीस्टॉप चौक में 113 नागरिकों की कोरोना जांच की गई, वहीं दो नागरिकों के मुंह पर मास्क न होने से उनसे प्रत्येकी 750 रुपए ऐसा कुल 1500 रुपए का जुर्माना वसुला गया एवं मास्क का वितरण किया गया.
इस समय सहायक क्षेत्रीय अधिकारी देवरणकर, ज्येष्ठ स्वास्थ्य निरक्षक कुंदन हडाले, स्वास्थ्य निरीक्षक, वसुली लिपिक, झोन के कर्मचारी उपस्थित थे. बोहरा गली सराफा, भातकुली नाका पर भी 231 नागरिकों की कोरोना जांच की गई. यह कार्रवार्ई नोडल अधिकारी पी.एम. वानखडे, सहायक क्षेत्रीय अधिकारी संजय गंगात्रे, ज्येष्ठ स्वास्थ्य निरीक्षक विकी जेधे, स्वास्थ्य निरीक्षक, अभियंता, टैक्स लिपिक, पुलिस कर्मचारी व्दारा की गई.

Related Articles

Back to top button