महानगर चैंबर के अध्यक्ष सुरेश जैन ने की व्यापारियों से अपील
प्रतिनिधि/ दि.१९
अमरावती – हाल ही में कोरोना को लेकर मनपा आयुक्त द्वारा जारी किए गए आदेश में कहा गया था कि, जिन प्रतिष्ठानों में १० से अधिक कर्मचारी कार्यरत हो उन कर्मचारियों की जांच की जानी चाहिए. इस विषय को लेकर मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे से फोन पर बातचीत की गई. तब उन्होंने बताया कि कोरोना टेस्टिंग की अनिवार्यता नहीं है. ऐसा प्रतिपादन महानगर चैंबर के अध्यक्ष सुरेश जैन व घनश्याम राठी ने व्यक्त किया.
महानगर चैंबर द्वारा दी गई प्रेस विज्ञप्ती के अनुसार कहा गया है कि, सभी दुकानदारों ने सर्तकता की दृष्टी से अपने स्टॉप का टेस्ट करवाना चाहिए. जिसके कोई चार्जेस नहीं है. ऐसा मनपा आयुक्त रोडे ने कहा है. इस परिस्थिती में सभी व्यापारियों ने प्रशासन को सहयोग करना चाहिए ताकि व्यवसायियों के साथ-साथ ग्राहक भी सुरक्षित रहे. महानगर चैंबर की ओर से अध्यक्ष सुरेश जैन ने पालकमंत्री एड. यशोमती ठाकुर, विधायक सुलभा खोडके, जिलाधिकारी शैलेश नवाल, मनपा के आयुक्त प्रशांत रोडे व मनपा महापौर चेतन गांवडे का भी आभार व्यक्त किया.