अमरावती

संभाग में रफ्तार बढा रहा कोरोना

कल 4 मौतें हुई, 118 नये मरीज मिले

अमरावती/दि.2 – अमरावती संभाग में जैसे-जैसे ठंड पांव पसार रही है, वैसे-वैसे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में भी कुछ हद तक बढत होती दिखाई दे रही है. मंगलवार को अमरावती संभाग में कुल 4 मरीजों की मौत हुई. वहीं 118 नये संक्रमित मरीज पाये गये. ऐसे में संभाग में एक बार फिर कोरोना के संक्रमण की वजह से लोगोें में भय एवं चिंता का माहौल है.
अमरावती जिले में गत रोज कोरोना के 36 मरीज पाये गये. वहीं एक दिन के दौरान दो लोगों की मौत हो गयी. जिसमें से सरकारी कोविड अस्पताल में एक 47 वर्षीय महिला तथा निजी अस्पताल में 93 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हुई. इसके साथ ही अमरावती जिले में कोरोना संक्रमण की वजह से मरनेवालों की संख्या बढकर 379 हो गयी है.
उधर यवतमाल जिले में गत रोज कोरोना के 37 नये मरीज पाये गये. साथ ही यवतमाल शहर के 80 वर्षीय बुजुर्ग एवं पांढरकवडा के 43 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हो गयी. वहीं मंगलवार को यवतमाल में 51 मरीज कोविड मुक्त हुए, जिन्हेें अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया. यवतमाल में अब तक कुल 11 हजार 556 कोरोना संक्रमित मरीज पाये जा चुके है. जिसमें से 10 हजार 695 मरीज कोविडमुक्त हो चुके है.
उधर वाशिम जिले में मंगलवार को कोरोना के 18 नये मरीज पाये गये और पहले से अस्पताल में भरती 11 मरीजोें को कोविड मुक्त हो जाने के चलते अस्पताल से डिस्चार्ज मिला. वाशिम में अब तक कोरोना के कुल 6 हजार 184 मरीज पाये गये है. जिसमें से 5 हजार 794 मरीज कोविडमुक्त हो चुके है. साथ ही इस समय 242 एक्टिव पॉजीटिव मरीजों पर विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. वहीं अब तक 147 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से मृत हो चुके है.
इसके अलावा अकोला जिले में गत रोज कोरोना के 27 नये मरीज मिले है. इसके साथ ही यहां पर कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या बढकर 9 हजार 458 हो गयी है. जिसमें से 8 हजार 600 मरीज कोविडमुक्त हो चुके है और इस वक्त 565 एक्टिव पॉजीटिव मरीजों का इलाज चल रहा है. वहीं अकोला में अब तक 293 मरीजोें की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो चुकी है.

Related Articles

Back to top button