अमरावती

प्रशासन की लापरवाही के चलते बढ रहा है कोरोना

युवा स्वाभिमान शहर अध्यक्ष संजय हिंगासपुरे का आरोप

अमरावती/दि.24 – जिले व ग्रामीण परिसर में कोरोना के मरीज दिनों दिन तेजी से बढ रहे है. यह सब प्रशासन की लापरवाही का नतीजा है. प्रशासन के लापरवाही के चलते जिलेभर में कोरोना प्रादुर्भाव बढ रहा है ऐसा आरोप युवा स्वाभिमान के शहर अध्यक्ष संजय हिंगासपुरे ने लगाया है. जिले से कोरोना को कम करना है तो जल्द से जल्द कोरोना जांच की रिपोर्ट मरीजों को दी जाए न की उन्हें कार्यालय के चक्कर काटने पर मजबूर किया जाए जिससे कोरोना संक्रमण फैलेगा.
हिंगासपुरे ने बताया कि कोरोना मरीजों की संख्या इतनी तेजी से बढ रही है कि आज अमरावती का नाम सबसे अव्वल नंबर पर है. किंतु संख्या क्यों और कैसी बढ रही है इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा. जो मरीज कोरोना की जांच करवा रहा है उन्हें भी रिपोर्ट जल्द नहीं मिल रही. अपनी रिपोर्ट पॉजीटिव है या निगेटिव यह जानने की चिंता मरीजों में बढ रही है इसलिए वह जांच केंद्रो पर चक्कर काट रहा है. खुद को निगेटिव समझकर कोरोना संक्रमण फैलाता जा रहा है और बाद में पता चलता है कि वह पॉजीटिव है इसलिए मरीजों को समय पर रिपोर्ट दे ऐसा भी संजय हिंगासपुरे का कहना है.

Back to top button