कोरोना फिर से पसार रहा है पैर; जिले में 13% पॉजीटीव
बाधित वृद्ध की मौत, पांच दिनों में 82 नये मरीज
अमरावती/दि.11– कोरोना फिर से पैर पसार रहा है. विगत पांच दिनों में कोरोना के 89 मरीज पाये गए. बुधवार को 17, गुरुवार को 12, शुक्रवार को 16 व शनिवार को 14 एवं रविवार को करीबन 23 इस तरह से इन पांच दिनों में रेकॉर्डब्रेक नये मरीज पाये गए हैं. जिसके चलते स्वास्थ्य यंत्रणा में दहशत निर्माण हुई है. लेकिन ऐसा होने पर भी स्वास्थ्य यंत्रणा इस बारे में लापरवाह दिखाई दे रही है, ऐसा चित्र है. दरमियान हाल ही में कोरोनाबाधित एक वृद्ध की मृत्यु हो गई. जिसके चलते अब यंत्रणा द्वारा इस ओर ध्यान देकर काम करना चाहिए, ऐसा क्षेत्र के तज्ञों का कहना है.
शहर व ग्रामीण भागों की मरीजों की संख्या में काफी वृद्धि होने के कारण प्रशासन द्वारा उपाय योजना करना चाहिए. लेकिन यह विभाग अब भी गंभीर नहीं दिखाई देता. कोरोना से सुरक्षा के लिए सरकारी- निजी कार्यालयों में हाथ धोने के लिए की गई व्यवस्था धूल खाती नजर आ रही है. वहीं सेनिटाइजर स्टैंड भी खाली पड़े है. दूसरी ओर बाजार गली व अन्य स्थानों पर भीड़ पर नियंत्रण के लिए किसी भी प्रकार का कदम नहीं उठाया गया. बारिश के दिनों में अन्य बीमारियां होने की संभावना को नकारा नहीं जा सकता. ऐसी स्थिति में कोरोना फिर से सक्रिय होने का भय नागरिकों को सता रहा है. जिसके चलते अभी से परिस्थिति पर ध्यान केंद्रीत करना आवश्यक है. दूसरी ओर गत 5 दिनों से 82 मरीज पाये जाजने से जिले में पॉजीटीव की संख्या अचानक बढ़ गई है. बुधवार को 242 में से 17 लोगों में कोरोना पाया गया, गुरुवार को 140 नागरिोकं का स्वॅब लिया गया. इनमें से 12 लोग कोरोना बाधित होकर शुक्रवार को 175 में से 14 तो रविवार को 179 में से 23 लोग बाधित पाये गए. बाधितों में अमरावती के नागरिकों की संख्या अधिक होकर ग्रामीण भाग के मोर्शी, चांदूर बाजार, भातकुली, तिवसा व अंजनगांव सुर्जी तहसील के भी कुछ मरीजों का समावेश है. फिलहाल जिले में 85 सक्रिय मरीज है और सक्रिय 85 मरीजों में से सिर्फ दो अस्पताल में दाखल है.