अमरावतीविदर्भ

मनपा में कोरोना ने बनायी मजबूत पकड

कई पार्षद व अधिकारी हुए संक्रमण का शिकार

  • निगमायुक्त रोडे दुबारा इलाज के लिए भरती

अमरावती/दि.२३ – कुछ दिन पूर्व कोरोना पॉजीटिव पाये गये निगमायुक्त प्रशांत रोडे विगत दिनों अस्पताल से डिस्चार्ज होकर अपने घर लौट आये थे, लेकिन उनमें दुबारा कोरोना के लक्षण दिखाई दिये और उन्हें एक बार फिर एक निजी कोविड अस्पताल में इलाज के लिए भरती कराया गया है. इसके साथ ही अब तक मनपा के स्वास्थ्य विभाग, नगर रचना विभाग, लेखा विभाग व सामान्य प्रशासन विभाग के चार से पांच अधिकारी व ३० से ४० अधिकारी, कर्मचारी कोरोना पॉजीटिव पाये जा चुके है. साथ ही साथ मनपा पार्षद दिनेश बूब, विलास इंगोले, आशिष अतकरे, बलदेव बजाज तथा सोनाली करेसिया भी इस संक्रमण की चपेट में आ चुके है. ऐसे में कहा जा सकता है कि, अमरावती मनपा में कोरोना संक्रमण अपनी पकड का दायरा लगातार मजबूत करता जा रहा है. जिसकी वजह से राजनीतिक व प्रशासनिक क्षेत्र के साथ-साथ आम नागरिकोें मेें जबर्दस्त हडकंप व्याप्त है.
बता दें कि, इन दिनों शहर के लगभग सभी रिहायशी क्षेत्रों में कोरोना का संक्रमण बडी तेजी से पांव पसार रहा है. साथ ही लॉकडाउन में छूट मिलने के चलते शहर के सभी व्यापारिक क्षेत्रों एवं रिहायशी इलाकों में पहले की तरह भीडभाडवाला दृश्य दिखाई दे रहा है. इससे अमरावती मनपा मुख्यालय भी अछूता नहीं है. जहां पर शहर के विभिन्न इलाकों से लोगबाग अपने जरूरी कामकाज के लिए आते है. ऐसे में मनपा में तमाम प्रतिबंधात्मक उपाय पहले से किये गये थे. इसके बावजूद इन दिनों मनपा के अधिकारियों व कर्मचारियों सहित नागरिकों के सीधे संपर्क में आनेवाले मनपा पार्षद भी कोरोना संक्रमण का शिकार हो रहे है.

Back to top button