अमरावती

कोरोना पेशेंट सिध्दार्थ तायडे को १९५० रू. की आर्थिक सहायता

त्रिरत्न-बौध्द महासंघ का सराहनीय कार्य

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१२कोविड-१९ की बीमारी ने पूरे देश को संकट में डाल दिया है. जिसके कारण देश की सभी फ्रंट लाईन वर्कर्स अपनी जान जोखिम में डालकर जनता की सेवा ईश्वर सेवा समझकर दिन रात कार्य करती है. उसी प्रकार विविध सामाजिक संस्था कोरोना ग्रस्त मरीजों की मदद के लिए खड़ी है. सामाजिक संगठन के माध्यम से बड़े प्रमाण में रक्तदान शिविर , प्लाज्मा डोनेशन , पीपीई कीट का वितरण , अन्नदान व अन्य मेडिकल सामग्री का वितरण जैसे अनेक उपक्रम हाथ में लिए है. उसी के एक भाग के रूप में त्रिरत्न बौध्द महासंघ, बहुजन हिताय सोसायटी की ओर से पंजाबराव देशमुख अस्पताल मेें भरती रहनेवाले कोरोना मरीज के लिए २० मई से १५ जून तक रोज ५०-६० मरीजों को सुबह पौष्टिक आहार वितरित किया जा रहा है. इस संस्था की ओर से आज १२ जून को कोरोना मरीज सिध्दार्थ तायडे के उपचार के लिए नगद स्वरूप में १९५० रूपये की आर्थिक सहायता उनकी पत्नी चंदा तायडे को डॉ. पंजाबराव देशमुख स्मृति वैद्यकीय महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. अनिल देशमुख के हाथों सुपुर्द की गई. इस समय महाविद्यालय के संचालक डॉ. पदमाकर सोमवंशी, त्रिरत्न बौध्द महासंघ के कार्यकर्ता नितीन डोंगरे, शिल्पा गडलिंग, निलेश डोंगरे तथा महाविद्यालय के कर्मचारी मंजूषा देशमुख व स्वीय सहायक किशोर इंगले उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button