अमरावती

कोरोना मरीज की बैग छिनी

न्याय के लिए पुलिस में शिकायत

  • कागजात भी हुए गायब

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२२ – स्थानीय सुपर स्पेशालिटी हॉस्पिटल में कोरोना पर इलाज के लिए भर्ती हुए मरीज की बैग अन्यत्र ले जाते हुए गायब हुई. उसमें महत्वपूर्ण कागजात रहने से वह बैग दिलवाने के लिए मरीज के रिश्तेदारों ने काफी भागादौडी की, लेकिन बाद में विफल हो जाने पर आखिर गाडगे नगर पुलिस थाने में शिकायत देकर न्याय की गुहार लगाई है.
संंजय वासुदेवराव सावलापुरकर (खंडेलवाल नगर) यह 12 अप्रैल को कोरोना पॉजिटीव पाये गए थे. इसी दिन उन्हें सुपर स्पेशालिटी हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती किया गया. इस बीच तबीयत में सुधार न आने पर आईसीयू कक्ष में उन्हें भर्ती किया गया. 4 मई को उन्होंने बैग हासिल करने के लिए वहां के कर्मचारियों से पूछताछ की. किंतु उनके पास बैग और उसमें ऑफिस का कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड, पॉवर बेैग और 600 रुपए नगद, पेनड्राईव व कपडे थे. उन्हें वार्डबॉय दूसरे कक्ष में ले जाने के लिए आया तब उनके पास का साहित्य भी ले गए थे. आप चेअर पर बैठे, ऐसा कहा, उन्हें लेकर गये. किंतु बैग उनके पास लाकर न देने से उन्होंने पूछताछ की. उनकी बैग अंत तक नहीं मिल पायी. आखिर उन्हें न्याय के लिए मरीज के बेटे ने गाडगे नगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की है. इस मामले की जांच पुलिस कर रही है.

Related Articles

Back to top button