अमरावती/16 मार्च – कोरोना महामारी कोविड-19 से स्वस्थ हुए नागरिकों व्दारा प्लाज्मा दान करने आगे आने एवं मानव सेवा कार्य करते हुए अपना अमूल्य योगदान देकर दूसरों की जान बचाने का आवाहन रक्तदान समिति व्दारा किया गया है.
कोरोना संक्रमित व्यक्ति के शरीर में रोग प्रतिकारक शक्ति यानि एंटी बॉडी विकसित होती है जो अन्य लोगों के शरीर में वायरस को मारने में सहयोगी होती है. ऐसे व्यक्तियों का प्लाज्मा कोविड मरीज को दिया जाता है, जिससे उसकी रोगप्रतिकार शक्ति तुरंत बढ़ती है. 18 वर्ष से अधिक तथा 55 किलो से अधिक वजन वाले सिर्फ पुरुष अपना प्लाज्मा दान कर सकता है.मरीज को कोरोना के पूर्ण लक्षण जैसे गले में इन्फेक्शन,सर्दी,खांसी,बुखार एवं शरीर में दर्द हो ऐसे मरीज कोविड टेस्ट से पूर्णतः निगेटिव आने के बाद 28 दिन बाद प्लाज्मा दान कर सकते हैं. असिम्प्टोमटिक मरीज अपना प्लाज्मा दान नहीं कर सकते.डायबिटीज, हाई ब्लडप्रेशर,थाइराइड की समस्या वाले व्यक्ति डॉक्टर की सलाह ले प्लाज्मा दान कर सकते हैं.
मेडिकल जांच व रक्त परीक्षण के बाद प्लाज्मा दान करने की अनुमति दी जाती है. कोविड-19 से ठीक होने के 28 दिन बाद प्लाज्मा दान कर नये मरीजों की जान बचायी जा सकती है. प्लाज्मा दान करने इच्छुक रक्तदान समिति के अध्यक्ष महेन्द्र भूतड़ा 9422155635, अजय दातेराव 9422156776, शाम शर्मा 9422190873, शैलेश चौरसिया 8412999723, सिमेश श्रॉफ 9422158106, उमेश पाटणकर 9823041487,यूसुफभाई बारामतीवाला 9028161771, जस्सी नंदा 9420187650, संदीप खेडकर 9860125500, राकेश ठाकुर 982222279 से संपर्क किया जा सकता है.