विदर्भ में कोरोना मरीजों की संख्या में वृध्दि, मृत्यु नियंत्रण में
नये सिरे से 221 मरीज बढे, 6 की मौत

-
सक्रीय बाधितों की संख्या 3 हजार 59
अमरावती/प्रतिनिधि दि.२५ – विदर्भ में कल गुरुवार को नये सिरे से 221 मरीजों की संख्या बढ चुकी है तथा 468 मरीज कोरोना से मुक्त होने की नोंद की गई है. पिछले 24 घंटे में 6 मरीजों के मृत्यु की नोंद की गई. विदर्भ में 7 जिले में गुरुवार को एक भी कोरोना मरीज की मौत की नोंद नहीं है. अकोला, चंद्रपुर में प्रति दो तथा नागपुर, अमरावती में प्रति एक मरीज के मृत्यु की नोंद की गई.
नागपुर में 46 मरीजों की संख्या बढने की नोंद की गई है. विदर्भ में अब तक कुल 10 लाख 96 हजार 98 पॉजिटीव मरीजों की नोंद की गई है तथा अब तक 10 लाख 71 हजार 906 मरीज कोरोना से अच्छे हुए है. अब तक कुल 20 हजार 158 मरीजों के मृत्यु की नोंद की गई है. फिलहाल विदर्भ में 3 हजार 59 सक्रीय कोरोना बाधित है. एक्टीव पॉजिटीव मरीजों की जिला निहाय संख्या पर नजर डाले तो फिलहाल नागपुर में 616, बुलढाणा 110, अकोला 423, अमरावती 599, यवतमाल 60, चंद्रपुर 542, भंडारा 79, वर्धा 86, वाशिम 284, गोंदिया 47 तथा गडचिरोली में 312 एक्टीव मरीजों पर इलाज शुरु है.
-
गुरुवार 24 जून 2021
जिला रुग्ण वृध्दि मृत्यु
नागपुर 46 1
अमरावती 47 1
यवतमाल 12 0
चंद्रपुर 13 2
वर्धा 13 0
भंडारा 9 0
गोंदिया 4 0
गडचिरोली 15 0
बुलढाणा 35 0
अकोला 20 2
वाशिम 7 0
कुल 221 6
कल कोरोना मुक्त 468