अमरावतीविदर्भ

अ‍ॅक्झान अस्पताल में कोरोना मरीजों की होगी जांच

अमरावती/दि.२९ – शहर में नवनिर्मित अ‍ॅक्झान अस्पताल में कोरोना मरीजों की जांच की जाएगी. हाल ही में तहसील कार्यालय के सामने अस्पताल का शुभारंभ हुआ है. यहां हर रोज कोरोना बाधित मरीजों की जांच की जाएगी. ऐसी जानकारी अस्पताल के डॉ. महेंद्र गुढे ने प्रेस विज्ञप्ती द्वारा दी है. अस्पताल परिसर में हर रोज दोपहर १२ बजे से २ बजे तक डॉ. सप्तेश शिरभाते (एमडी मेडिसीन) व डॉ. शशांक चीतलमुलवार (क्रीटिकल केयर स्पेशलिस्ट) द्वारा मरीजों की जांच की जाएगी. निजी अस्पताल में कोरोना मरीजों की जांच पहली बार की जा रही है.
मरीजों की जांच किए जाने के पश्चात कोरोना के लक्षण पाए जाने वाले मरीज होम आयसोलेटेड ,अस्पताल से छूट्टी दिए गए मरीज इसका लाभ ले सकते है. उसी प्रकार अस्पताल में कोरोना बाधित मरीजों की बढती हुई संख्या को देखकर अस्पताल में महिला मरीजों के लिए १० बेड आरक्षित करने का भी निर्णय लिया गया है. जिसमें महिला मरीज के लिए आवश्यक उपचार की व्यवस्था भी यहां पर की गई है. इस अवसर का लाभ उठाने का आहवान अस्पताल के डॉ. महेंद्र गुढे ने किया.

Related Articles

Back to top button