अमरावती

कोरोना जांच की संख्या 2 लाख पार

औसतन पॉजिटीविटी 25.60 प्रतिशत

अमरावती/दि.22 – जिले में कोरोना संसर्ग के अब तक 328 दिनों में कुल 2 लाख 3 हजार 669 सैम्पल की जांच की गई है. हाल ही में 8 दिनों में 75 हजार 345 टेस्ट ली गई. जिसमें पूरे 4 हजार 336 सैम्पल पॉजिटीव रहने की नोंद की गई है.
कोरोना के बढते संसर्ग के पृष्ठभूमि पर टेस्ट की संख्या बढाई गई है. फिर भी टेस्ट की संख्या 500 से 700 के दौरान थी. इस सप्ताह में मात्र हर रोज डेढ से दो हजार टेस्ट हो रही है. जिससे कोरोना संक्रमितों की संख्या भी बढ रही है. टेस्ट से संक्रमितो का दर 28 प्रतिशत रहने की बात सामने आयी है.
राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने 70 प्रतिशत टेस्ट आरटी-पीसीआर व 30 प्रतिशत रैपिड एन्टीजन व्दारा करने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग व्दारा दिये गए है. उसके अनुसार अब आरटी-पीसीआर टेस्ट में वृध्दि की गई है. जिले में संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ की लैब में केवल आरटीफिशियल टेस्ट की जांच होती है. जिससे वहां के तकनिशियनों पर भी तनाव आ रहा है. हाल ही में नागरिकों की बेफिक्री भी बढी हुई रहने से कोरोना के संसर्ग में वृध्दि हुई है. मास्क लगाना बंधनकारक रहते हुए भी व दल व्दारा कार्रवाई होते हुए भी मास्क अधिकांश लोगों के मुंह पर नहीं दिखाई देत रहा था. विवाह समारोह में सैकडों की भीड बढ रही है. कुछ कार्यालय, लॉन पर दल व्दारा कार्रवाई की गई फिर भी भीड पर परिणाम नहीं हुआ. दुकानें, मॉल में जबर्दस्त भीड है. परिणाम स्वरुप संसर्ग बढ चुका है. यह कोरोना की दूसरी लहर रहने की संभावना व्यक्त की जा रही है.

सीएमओ की गंभीर दखल

अमरावती जिले के बढते संसर्ग की मुख्यमंत्री कार्यालय ने गंभीर दखल ली है. इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के 3 सदस्यीय दल ने जिला दौरा किया. उसके बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन के सलाहगार अमरावती आये थे और शुक्रवार को मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे के सलाहकारों ने जिले की कोरोना स्थिति की समीक्षा की.

अभी तक 790 सैम्पल की जांच प्रलंबित

24 घंटे में 2740 सैम्पल की जांच की गई है फिर भी अभी तक 790 सैम्पल की जांच प्रलंबित है. अब तक 22,03,669 सैम्पल की जांच की गई. जिसमें मंगलवार तक 27 हजार 901 सैम्पल पॉजिटीव पाये गए है. अब तक 7,74,535 सैम्पल निगेटीव आये है. 25 हजार से ज्यादा मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है.

इस सप्ताह की टेस्ट

तारीख          टेस्ट       पॉजिटीव      प्रतिशत

19 फरवरी       2,740        548          20.00
18 फरवरी       1,799        397          22.06
17 फरवरी       1,545        498          32.23
16 फरवरी       1,719        485          28.36
15 फरवरी       2,406        449          18.66
14 फरवरी       2,265        399          17.61
13 फरवरी       1,134        376          33.15
12 फरवरी       1,142        369          32.11
11 फरवरी       1,151        315          25.17
10 फरवरी       1,393        559          25.55

Related Articles

Back to top button