
अमरावती / प्रतिनिधि दि.27 – बीमा की राशि वसूलने के लिए कोरोना की बनावटी रिपोर्ट का रॅकेट शहर में सक्रिय है, ऐसी शिकायत की जा रही थी. किंतु शिकायत सिद्ध न हो सकी और सभी शिकायते तथ्यहीन है ऐसा जांच अधिकारी जिलाधीश शैलेश नवाल (Collector Shailesh Nawal) ने अपनी रिपोर्ट में कहा. जिला परिषद सदस्य प्रकाश साबले ने 22 फरवरी की जिप सर्वसाधारण सभा में इस संदर्भ में शिकायत की थी. जिसमें जिलापरिषद सीईओ अमोल येडगे ने सविस्तार जांच कर 171 नागरिकों से संपर्क कर उनसे बातचीत की थी. इसमें साबले द्बारा लगाए गए आरोपो का किसी भी नागरिक ने समर्थन नहीं किया ऐसा जिप मुख्य कार्यपालन अधिकारी अमोल येडगे ने कहा.
इस संदर्भ में शुक्रवार को जिप मुख्य कार्यपालन अधिकारी येडगे ने अपनी रिपोर्ट जिला आपदा व्यवस्थापन प्राधिकरण के अध्यक्ष तथा जिलाधिकारी शैलेश नवाल को दी. साबले द्बारा शिकायत की गई थी कि कोरोना के लक्षण न रहते हुए भी पॉजीटिव की रिपोर्ट दी जा रही है. जिसमें एक रॅकेट सक्रिय है किंतु जांच के दौरान यह शिकायत तथ्यहीन पायी गई. जिसमें जांच अधिकारी शैलेश नवाल ने अपनी रिपोर्ट में जिप सदस्य साबले द्बारा की गई शिकायत तथ्यहीन बताई गई.