- अचलपुर एसडीओ अपार ने दिया व्यवसायियों को आश्वासन
- अचलपुर में ही थ्रोट स्वैब सैम्पल जांच सुविधा उपलब्ध कराने की बात कही
प्रतिनिधि/दि.४ परतवाडा-इस समय अचलपुर व परतवाडा के साथ-साथ अचलपुर तहसील के ग्रामीण क्षेत्रों में बडे पैमाने पर कोरोना संक्रमित मरीज पाये जा रहे है. ऐसे में मरीजों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट जल्द से जल्द प्राप्त होना अपेक्षित है, लेकिन यहां पर थ्रोट स्वैब सैम्पल की रिपोर्ट आने में ६ से ७ दिन का समय लग रहा है. जिसे संबंधित मरीज के लिए काफी मुश्किल खडी हो सकती है. ऐसा ही विगत दिनों मिश्रा लाईन परिसर निवासी तेल व्यापारी के साथ हुआ है. अत: प्रशासन को चाहिए कि, कोरोना संक्रमित मरीजों की जल्द से जल्द रिपोर्ट दिलवाने की व्यवस्था की जाये. साथ ही अचलपुर में ही थ्रोट स्वैब सैम्पलों के जांच की व्यवस्था उपलब्ध हो. इस आशय की मांग ऑल ट्रेडर्स एसो. के अध्यक्ष अजय अग्रवाल के नेतृत्व में व्यापारियों के एक प्रतिनिधि मंडल ने अचलपुर के उपविभागीय अधिकारी संदीपकुमार अपार से की. जिस पर संदीपकुमार अपार ने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि, जल्द ही इन सभी मांगों को पूरा किया जायेगा. बता दें कि, अचलपुर में कोरोना संदेहित मरीजों की थ्रोट सैम्पल जांच रिपोर्ट प्राप्त होने में काफी अधिक समय लग रहा है. इस विषय को लेकर गत रोज व्यापारियों का एक प्रतिनिधी मंडल एसडीओ अपार से मिलने पहुंचा और एसडीओ को जुडवा शहरवासियों की ओर से एक ज्ञापन सौंपा गया. इस ज्ञापन में कहा गया है कि, अचलपुर व परतवाडा में कोविड केयर सेंटर, आरटीपीसीआर टेस्ट, एम्बुलन्स सेवा तथा हेल्पलाईन जैसी सुविधाएं मिलनी चाहिए.
साथ ही यहां पर कोविड अस्पताल शुरू करने के लिए आईएमए संगठन की मदद भी ली जा सकती है, ताकि कोरोना संक्रमित मरीजों की रिपोर्ट जल्द से जल्द मिले और उनका इलाज भी जल्द से जल्द शुरू हो. एसडीओ अपार के साथ हुई इस चर्चा में अचलपुर फसल मंडी के संचालक तथा महाराष्ट्र चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्य सतीश व्यास ने बताया कि, इन दिनों जुडवा शहर में कई लोग बिना मास्क पहने ही सडकोें पर घुम रहे है और अनेकों स्थानों पर सोशल डिस्टंqसग के नियमों का खुलेआम उल्लंघन हो रहा है. ऐसे में यह बेहद जरूरी है कि, शहर के सभी चौक-चौराहोें पर पुलिस सहित स्थानीय प्रशासन के कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी जाये और नियमोें का उल्लंघन करनेवाले लोगों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई करते हुए उनसे जुर्माना वसूला जाये. करीब आधा घंटे तक चली चर्चा में एसडीओ संदीपकुमार अपार ने सभी व्यापारियों की बातों को ध्यानपूर्वक सुना. इस समय ऑल इंडिया ट्रेडर्स एसो. के अध्यक्ष अजय अग्रवाल तथा अमरावती फसल मंडी के संचालक सतीश व्यास सहित सर्वश्री माणिक लुल्ला, मनीष अग्रवाल, विक्की खटवानी, पप्पूसेठ चंदनानी, नानू जयqसघानी, अजय अमरचंद अग्रवाल व महेंद्र लोगवानी सहित कई व्यापारी उपस्थित थे.