अमरावती/ दि.31– कोरोना प्रादुर्भाव की रोकथाम के लिए कोरोना प्रतिबंधात्मक टीकाकरण आवश्यक है. शहर के सभी 18 वर्ष से अधिक आयु वाले नागरिकों का शत प्रतिशत टीकाकरण का कार्य पूर्ण करे ऐसे निर्देश मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे ने जारी किए. मनपा आयुक्त रोडे ने कहा कि, कोरोना प्रतिबंधात्मक टीकाकरण का उद्देश्य प्रभावी तरीके से पूर्ण हो इसके लिए स्वास्थ्य विभाग जनजागृती व उचित नियोजन करे.
जिन क्षेत्रों में टीकाकरण का प्रमाण कम हो उन क्षेत्रों में टीकाकरण अभियान को गति दी जाए. रोजाना नागरिकों का टीकाकरण किए जाने हेतु उचित नियोजन करे. शहर में प्राथमिक व माध्यमिक शालाएं शुरु हो चुकी है जिसमें विद्यार्थियों का पालक टीकाकरण करवाए और सभी 18 वर्ष के पात्र नागरिकों का भी टीकाकरण करे. कोरोना की संभावित तीसरी लहर से अपने और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए दुकानों और रास्तों पर भीड न जमा होने दे, बार-बार हाथ धोए, मास्क व सैनिटाइजर का इस्तेमाल करे, सोशल डिस्टेसिंग बनाए रखे इस तरह के निर्देश मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे ने जारी किए.