अमरावती

पत्रकारों के लिये कल कोरोना प्रतिबंधक टीकाकरण शिविर

जिला मराठी पत्रकार संघ का आयोजन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.३ – फ्रंटीअर वर्कर्स के रुप में पत्रकारों को मान्यता मिलने के पश्चात अमरावती जिला मराठी पत्रकार संघ व्दारा जिला व ग्रामीण भागों के पत्रकारों के लिये कोविड टीकाकरण शिविर का आयोजन किया था. इसके साथ ही अब उम्र के 45 वर्ष पूर्ण किये पत्रकार व विविध प्रसार माध्यमों के कार्यालय में कार्यरत सभी कर्मचारियों के लिये जिलाधिकारी कार्यालय एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क टीकाकरण शिविर का आयोजन खापर्डे बगीचा परिसर के संत गजानन महाराज मंदिर के पीछे स्थित शासकीय केंद्र में रविवार 4 अप्रैल की सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक किया गया है.
राज्य में सर्वप्रथम पत्रकारों को कोरोना की लस प्राप्त करवाने के पश्चात अब ज्येष्ठ पत्रकार एवं प्रसार माध्यम के कार्यालय में कार्यरत सभी कर्मचारियों को निःशुल्क टीका उपलब्ध करवाने अमरावती जिला मराठी पत्रकार संघ आगे आया है. इसमें पत्रकार, कर्मचारी, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार, प्रेस फोटोग्राफर, न्यूज पोर्टल्स, पेपर बांटने वाले हॉकर्स का समावेश किया गया है. शिविर का लाभ लेने आधार कार्ड की झेरॉक्स साथ में लाना अनिवार्य है. शिविर के पंजीयन हेतु महासचिव प्रफुल्ल घवले (9370104293), अरुण जोशी (8605948853), प्रसिध्दी प्रमुख गौरव इंगले (9403387752) से संपर्क करने का आवाहन अमरावती जिला मराठी पत्रकार संघ व्दारा किया गया है.

  • ऑपरेटर्स एवं हॉकर्स का भी समावेश

अखबार के साथ ही इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के कार्यालय में काम करने वाले 45 वर्ष आयु पूर्ण किये संगणक ऑपरेटर्स, क्लर्क, चपरासी के साथ ही अखबार बांटने वाले हॉकर्स भी इस शिविर का लाभ ले सकेंगे. न्यूज मीडिया से संबंधित सभी कर्मचारियों को कोरोना का लाभ मिले, इसके लिये जिला मराठी पत्रकार संघ की कार्यकारिणी व्दारा यह कदम उठाया गया है.

Related Articles

Back to top button