युवाओं की वजह से बुजुर्गों व बच्चों में फैल रहा कोरोना
घर से बाहर घुमनेवाले युवा साबित हो रहे सुपर स्प्रेडर
अमरावती/प्रतिनिधि दि.१५ – विगत दो माह से अमरावती शहर सहित जिले में कोरोना की महामारी ने कहर ढा रखा है और कभी भी अपने घर से बाहर नहीं निकलनेवाले कई लोग इस दौरान कोविड पॉजीटीव पाये गये है. जिनमें बुजुर्गों की संख्या अधिक है. ऐसे में कहा जा सकता है कि, अपने कामकाज के लिए या कभी-कभी बेवजह घरों से बाहर निकलनेवाले युवाओें की वजह से उनके घर के बुजुर्गों व बच्चों तक कोविड वायरस अपनी पहुंच बना रहा है. ऐसे में यह बेहद जरूरी है कि, युवाओं ने बाहर से आकर घर में प्रवेश करने पर छोटे बच्चों व बुजुर्गों के सीधे संपर्क में आना टालना चाहिए. साथ ही नियमित तौर पर मास्क लगाने, सोशल डिस्टंसिंग का पालन करने और बार-बार साबुन से हाथ धोने के त्रिसूत्री नियमों का पालन करना चाहिए.
उल्लेखनीय है कि, जिले में कोविड पॉजीटीव मरीजों में यद्यपि छोटे बच्चोें का प्रमाण कुछ कम है, किंतु बुजुर्गों का प्रमाण सर्वाधिक है. इस दोनोें आयुवर्ग के लोग अमूमन घर से बाहर नहीं निकलते. किंतु परिवार के युवा हमेशा ही किसी न किसी कारण के चलते घर से बाहर निकलते है और कई लोगों के संपर्क में भी आते है. ऐसे में उनकी वजह से परिवार के अन्य सदस्यों विशेषकर बुजुर्गों के कोविड संक्रमण की चपेट में आने की संभावना अधिक होती है. ऐसे में घर से बाहर निकलनेवाले युवाओं ने बाहर से लौटने के बाद विशेष सतर्कता बरतनी चाहिए.