अमरावती

बडनेरा में अकारण बाहर घुमने वालों की कोरोना टेस्ट

मनपा व पुलिस का संयुक्त उपक्रम

अमरावती/दि.23 – रास्ते पर अकारण कोविड के नियमों का पालन न करते हुए घुमने वाले लोगों की बडनेरा मनपा व पुलिस प्रशासन की ओर से संयुक्त कार्रवाई कर एन्टीजन टेस्ट की गई. प्रभाग क्रमांक 21 जूनी बस्ती के काफी चहल पहल वाले बारीपुरा समेत अन्य हिस्सों में यह कार्रवाई की गई. इस बीच मनपा सहायक आयुक्त मोटघरे, पार्षद गंगा अंभोरे, अभियंता श्रीरंग तायडे, दिपक खडेकर, ज्येष्ठ स्वास्थ्य निरिक्षक डिक्याव, स्वास्थ्य निरीक्षक मिथुन उसरे, इंजीनियर अमीन नुर व तुषार अंभोरे व सभी मनपा कर्मचारी यहां उपस्थित थे.

Back to top button