अमरावती

सारी के २३ मरीजों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटिव

पांच माह में पाये गये ५०० संक्रमित, रोजाना ४ से ५ नये मरीज मिल रहे

  • इर्विन व पीडीएमसी में सारी संक्रमितों के इलाज हेतु स्वतंत्र वॉर्ड

अमरावती प्रतिनिधि/दि.५ – कोरोना सदृश्य लक्षण रहनेवाले सिवियर एक्टिव रेस्पीरेटरी इलनेस (सारी) से संक्रमित २३ मरीजों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट विगत तीन दिनों के दौरान पॉजीटिव आयी है. ऐसे में अब इन सभी मरीजों को कोविड अस्पताल में भरती कराया गया है. जिले में कोरोना संक्रमण काल के दौरान बडी संख्या में सारी से संक्रमित मरीज पाये जा रहे है. जिसके तहत रोजाना चार से पांच नये मरीज सामने आ रहे है और विगत पांच माह के दौरान अब तक ५०० सारी संक्रमित मरीज मिल चुके है. जिला शल्य चिकित्सक डॉ. श्यामसुंदर निकम के मुताबिक सारी के लक्षण रहनेवाले मरीजों में से दो से तीन मरीजोें की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटिव आती है. इस बात के मद्देनजर सभी पीएचसी व अस्पतालों में बाह्य व आंतर मरीजों के सारी संक्रमण का निरीक्षण करने का निर्देश स्वास्थ्य संचालक द्वारा पहले ही जारी किया गया है. लॉकडाउन में शिथिलता मिलने के बाद संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढती जा रही है. रैपीड एंटीजन ट्रूनेट व आरटी-पीसीआर टेस्ट बढाये जाने की वजह से मरीजों की संख्या भी लगातार बढ रही है. उक्ताशय की जानकारी देते हुए सीएस डॉ. निकम ने कहा कि, कोरोना की तरह सारी संक्रमण की वजह से भी संक्रमित मरीज की मौत हो सकती है. यह श्वसन क्रिया से संबंधित इंफे्नशन से होनेवाली बीमारी है और कोरोना संक्रमित मरीज के भी लगभग यहीं लक्षण होते है. ऐसे में किसी भी मरीज को सर्दी-खांसी व बूखार रहने के चलते उसकी कोरोना टेस्ट अनिवार्य तौर पर करवायी जाती है.

  • इर्विन में चार वॉर्ड, ५० बेड
    कोरोना संक्रमण काल के दौरान सारी से संक्रमित मरीजों हेतु जिला सामान्य अस्पताल में चार वॉर्ड तैयार करते हुए वहां ५० बेड लगाये गये है. साथ ही डॉ. पंजाबराव देशमुख स्मृति मेडिकल कालेज व अस्पताल में भी वॉर्ड व बेड आरक्षित रखे गये है. इसके अलावा शहर के कुछ निजी अस्पतालों में भी इस बीमारी से संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है. इस जानकारी के साथ ही जिला शल्य चिकित्सक डॉ. श्यामसुंदर निकम ने बताया कि, खांसी, बूखार, गले में खराश, दम फूलना व सांस लेने में दिक्कत होना के साथ ही पांच वर्ष से कम आयुवाले बच्चों में निमोनिया जैसे लक्षण दिखाई देने पर तुरंत ही कोरोना टेस्ट रिपोर्ट करायी जानी चाहिए.

Related Articles

Back to top button