अमरावती

भाजी बाजार व कृषि उपज मंडी में कोरोना जांच केंद्र शुरु

कोरोना नियंत्रण उपायों की मनपा आयुक्त ने की समिक्षा

  • बैठक हुई : होम क्वारेंटाइन स्वैब सेंटर, सुपर स्पेर्डर व वॉर रुम पर हुआ मंथन

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२० – आज 20 फरवरी को मनपा आयुक्त ने होम क्वारेंटाइन, स्वैब सेंटर, सुपर स्पेर्डर, वार रुम, जनजागृति संदर्भ में बैठक ली. झोन अंतर्गत आने वाले व्यापारी वर्ग के लिए स्वैब सेंटर की सुविधा उपलब्ध कर दी गई थी. उन सभी स्थिति की समीक्षा की. यहां आवश्यक रहने वाली सभी मुद्दे तत्काल उपलब्ध कर देने के निर्देश इस समय उन्होंने संबंधितों को दिये है. यहा बडी मात्रा में व्यापारी वर्ग तथा उनकी आस्थापना में काम करने वाले कर्मचारियों ने कोरोना टेस्ट करवा ली. पांचों झोन अंतर्गत सुपर स्पेर्डर की जांच मुहिम अमल में लायी जा रही है. इस बैठक में झोन के सहायक आयुक्त के साथ चर्चा की और उन्हें सूचना दी कि, यहां मानव संसाधन व तकनीकी मुद्दे तत्काल उपलब्ध कर दे.
झोन की ओर से दुकानदार, मॉल, उपहारगृह, बैंक, किराणा दुकानदार, वाईन शॉप, पेट्रोल पंप, सब्जी बिक्रेता तथा अन्य व्यायसायियों को कोविड-19 की टेस्ट कर लेने बाबत इससे पहले सूचित किया गया था. बडी मात्र में व्यापारियों ने अपनी जांच की और उसमें कुछ व्यक्तियों के सैंपल पॉजिटिव आये है. आज झोन नंबर 5 भाजी बाजार व कृषि उपज मंडी समिती में जांच केंद्र शुरु किया गया है. उसकी भी आयुक्त ने समिक्षा की. गृह विलगीकरण ने रहने वाले मरीजों पर नजर रखे, उन्हें घर से बाहर निकलने सख्त मनाई करें, जो नियम का पालन नहीं करेंगा उन पर अपराध दर्ज करने की स्पष्ट सूचना इस समय उन्होंने दी. घर पर होम क्वारेंटाइन के बोर्ड लगाये. वह निकाले तो संबंधितों पर कार्रवाई करें. जिस परिसर में बडी मात्रा में मरीज पाये जा रहे है. वह परिसर कंटेनमेंट झोन घोषित करने के निर्देश उन्होंने दिये. गृहविलगीकरण के कार्य के लिए वॉर रुम सुदामकाका देशमुख हॉल में की गई है. उसकी भी समीक्षा उन्होंने की. हर मरीज की जानकारी रखने के लिए इस समय उन्होंने सूचना दी और उनके साथ बार-बार संवाद साधकर उनकी तबियत के बारे में पूछताछ करने के निर्देश आयुक्त ने दिये है. जो दुकानदार अथवा हॉकर्स मास्क नहीं लगायेगा उसके पास से लोगों ने कुछ खरीदी न करें. इस तरह का आवाहन भी उन्होंने किया. हर हॉकर्स, दुकानदार ने सैनिटाइन रखना बंधनकारक है. पांचों झोन में लॉउड स्प्रिकर द्बारा कोरोना प्रादुर्भाव रोकने के लिए किये जाने वाले मुद्दों की प्रसिद्धी करने की उन्होंने इस समय सूचना दी.

Related Articles

Back to top button