अमरावती

ट्रेझरी कर्मचारियों को कोरोना

निवृत्ति वेतन अदा होने में विलंब होने की संभावना

  • कोषागार व्दारा निवृत्ति वेतनधारकों से सहयोग का आवाहन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.३१ – अमरावती कोषागार के निवृत्ति वेतन शाखा के अधिकारी व कर्मचारियों को कोरोना का संक्रमण होने के कारण कामकाज में दिक्कतें हो रही है.इस कारण मार्च 2021 का निवृत्ति वेतन अदा करने में थोड़ा विलंब होने की संभावना होने के साथ ही सभी निवृत्ति वेतन धारकों से सहयोग करने का आवाहन वरिष्ठ कोषागार अधिकारी कंवलजीतसिंह चौहान ने किया है.
कोषागार के कुछ अधिकारी व कर्मचारियों को कोरोना की बीमारी होने से इनमें से कुछ छुट्टी पर थे व कुछ अब तक बीमारी के कारण अवकाश पर है. बावजूद इसके मार्च आखिर के सप्ताह में व अप्रैल के पहले सप्ताह में लगातार सार्वजनिक छुट्टियां आयी है. इन सभी कारणों की वजह से मार्च माह का निवृत्ति वेतन अदा करने में विलंब होने की संभावना है. इन दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए सभी निवृत्ति वेतन व परिवार निवृत्ति वेतन धारकों से सहयोग करने का आवाहन चौहान ने किया है.

Back to top button