अमरावतीविदर्भ

जिले में कोरोना मृत्यु रोकने के लिए ठोस कदम उठाए

युवा स्वाभिमान पार्टी ने स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे को ज्ञापन सौंपा

अमरावती/दि.२६ – जिले समेत संपूर्ण विदर्भ में कोरोना संक्रमित मरीजों तथा कोरोना से मरने वाले व्यक्तियों की लगातार संख्या बढ रही है. जिले में कोरोना मृत्युदर कम करने के लिए ठोस कदम उठाए जाए, ऐसी मांग युवा स्वाभिमान पार्टी के कार्यकर्ताआें ने स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे से ज्ञापन के माध्यम से की है.
स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे स्वास्थ्य संबंधित सुविधा की समीक्षा लेने के लिए अमरावती दौरे पर आये, इस समय उन्हें ज्ञापन सौंपा गया. अमरावती जिले में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की व कोरोना से मरने वालों की संख्या बढते जा रही है. अस्पताल में वेंटीलेटर व ऑक्सिजन की कमी के कारण कोरोना संक्रमितों की मौत हो रही है. अमरावती जिले में ऑक्सिजन उत्पादन चार गुना बढाकर ऑक्सिजन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराया जाए, निजी अस्पताल में कोरोना मरीजों से लाखों रुपए वसूल किये जा रहे है. मरीजों की हो रही आर्थिक लूट रोकी जाए, सरकारी व निजी अस्पताल में कोरोना मरीजों के लिए बेड बढाएं जाए, कोरोना संक्रमितों के लिए ऑक्सिजन, वेंटीलिटर, स्वास्थ्य सुविधा के साथ एम्बुलेंस उपलब्ध कराये जाए, जिले में २ हजार बेड के नए अस्पताल निर्माण करे, कोविड अस्पताल में सेवा देने वाले डॉक्टर समेत स्वास्थ्य कर्मचारियों का वेतन दो गुना बढाया जाए, साथ ही आशा वर्कर, आंगणवाडी सेविका, सफाई कर्मचारी आदि के वेतन दो गुने किए जाए, कोरोना मरीजों को उपचार में जरुरी इंजेक्शन मुफ्त दिए जाए जैसी विभिन्न मांगे भी ज्ञापन के माध्यम से स्वास्थ्य मंत्री टोपे से की गई. इस समय युवा स्वाभिमान पार्टी के शहराध्यक्ष संजय हिंगासपुरे, उमेश ढोेणे, पार्षद आशिष गावंडे, पार्षद सुमती ढोके, अभिजित देशमुख, अनुप अग्रवाल, निलेश भेंडे, विलास वाडेकर आदि अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Back to top button