अमरावती

कोरोना के रिक्त बेड, दवाईयों की जानकारी अब एक क्लिक पर

अमरावती/प्रतिनिधि दि.३ – कोरोना प्रादुर्भाव के चलते रिक्त बेड, दवाईयों की जानकारी अब एक क्लिक पर मिलेगी तथा ‘बेव पोर्टल’ व ‘जेनेरिक आर्क’ अ‍ॅप का लोकार्पण किया गया है. कोविड 19 का प्रादुर्भाव बडी मात्रा में बढ चुका है. इस स्थिति में कोरोना हुए मरीजों को व उनके रिश्तेदारों को अस्पताल की स्थिति, उपलब्ध ऑक्सिजन बेड व अन्य जानकारी दर्शाने वाला वेब पोर्टल व जिले की सस्ती दवा स्थिति दर्शाने वाला ‘जेनेरिक आर्क’ मोबाइल अ‍ॅप जिला प्रशासन व्दारा शुरु किया गया है.
जिलाधिकारी कार्यालय के सभागृह में वेब पोर्टल व मोबाइल अ‍ॅप की जानकारी देने के लिए हाल ही में एक बैठक आयोजित की गई थी. इस बैठक में जिलाधिकारी, जिला परिषद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, मनपा आयुक्त, पुलिस आयुक्त, पुलिस अधिक्षक, निवासी उपजिलाधीश, उपविभागीय राजस्व अधिकारी, जिला शल्यचिकित्सक तथा प्रमुख अधिकारी आदि उपस्थित थे. सस्ती दवा स्थिति दर्शाने वाला जेनेरिक आर्क मोबाइल अ‍ॅप व्दारा आवश्यक दवाओं की मांग, डॉक्टरों की अपाईन्टमेंट, टेस्ट सेंटर व अन्य जानकारी प्राप्त होगी, इस तरह की जानकारी जिलाधिकारी शैलेश नवाल ने दी. इस वेब पोर्टल व मोबाइल अ‍ॅप का लोगों को लाभ उठाने का आह्वान जिले के जनप्रतिनियों की ओर से किया गया है.

Related Articles

Back to top button