अमरावती

डीसीपीए में कोरोना टीकाकरण शिविर

रासेयो व मनपा स्वास्थ्य विभाग का आयोजन

अमरावती/ दि.31– हव्याप्र मंडल व्दारा संचालित डिग्री कॉलेज ऑफ एज्युकेशन (डीसीपीए) में राष्ट्रीय सेवा योजना पथक तथा मनपा स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को कोरोना टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया था. टीकाकरण शिविर को अंबापेठ प्रभाग की नगरसेविका स्वाति कुलकर्णी ने भेंट दी और उनके हस्ते स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों का स्वागत किया गया. शिविर में डीसीपीए के जिन विद्यार्थियो का टीकाकरण नहीं किया गया था उनका टीकाकरण किया गया.
इस अवसर पर हव्याप्र मंडल की सचिव डॉ. माधुरी चेंडके, डीसीपीए के प्राचार्य डॉ. कमलकांत देबनाथ, डॉ. प्रमोद भालेराव, डॉ. संजय तिरथकर, प्रा. मनोज कोहले, डॉ. संजय मडावी, डॉ. उदय माजरे, डॉ. दिनानाथ नवाथे, डॉ. लक्ष्मीकांत खंडागले, डॉ. अजयपाल उपाध्याय, डॉ. हसमुख भट्टी, प्रा. संजय गोहाड, विजय आडे उपस्थित थे. शिविर का संचालन रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ. महेंद्र लोणकर ने किया तथा आभार महिला रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ. किरण गायकवाड ने माना.

Back to top button