अमरावती

फ्रेजरपुरा में कोरोना टीकाकरण शिविर

परिसर के नागरिकों ने लिया लाभ

  • जनकल्याण सेवाभावी विकास संस्था के प्रयास सफल

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२६ – जनकल्याण सेवाभावी विकास संस्था व्दारा क्षेत्र के नागरिकों का टीकाकरण किया जाए इस संदर्भ में जिलाधिकारी, मनपा आयुक्त तथा वैद्यकीय अधिकारी मनपा से पत्र व्यवहार किया गया था. जिसमें मनपा व्दारा कोरोना टीकाकरण शिविर को मंजूरी दे दी गई. सोमवार को सुबह 9 बजे से मनपा हिंदी शाला फे्रजरपुरा लाईब्रेरी चौक यहां कोरोना टीकाकरण शिविर का आयोजन मनपा व्दारा किया गया.
इस अवसर पर जनकल्याण सेवाभावी विकास संस्था के संस्थापक सचिन अन्नाजी डाफे ने क्षेत्र के नागरिकों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में टीकाकरण करवाने का नागरिकों से आहवान किया. साथ ही परिसर के नागरिकों को घर-घर जाकर वैक्सीन लेने हेतु जनजागृती की. सचिन अन्नाजी डाफे ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प से देश के सौ करोड लोगों को अब तक वैक्सीन दे दी गई. अब पूरे देश को कोरोना टीकाकरण मुक्त बनाना है.
सभी नागरिकों के सहयोग से यह संकल्प पूर्ण हो सकता है. सचिन अन्नाजी डाफे व्दारा की गई कोरोना टीकाकरण जनजागृती की सभी ने प्रशंसा की. उनके अथक प्रयासों से मनपा व्दारा लगाए गए टीकाकरण शिविर में 210 नागरिकों ने वैक्सीन ली. शिविर को सफल बनाने हेतु बरखा बोज्जे, रचिता डाफे, निता कासार, मनीषा मदरे, संजय गायकवाड, पंकज निखार, धीरज चंदेल, श्याम मिश्रा, अजय तायडे, देवेंद्र माने, सूरज जयस्वाल, दिनेश वाघमारे, दिलीप श्रीवास, संतोष ग्यारल, मनीष मेश्राम, संजय संगेप, दीपक देहलीवाले, नरेंद्र स्वामी, मुरलीधर आर.के., संजय अगलेकर, प्रभाकर लांडे, पंकज संकेत, आकाश तिर्थकर, कुशल परिवाले, उषा लांडे, रीता तायडे, संगीता अगलेकर ने अथक प्रयास किए.

Related Articles

Back to top button