अमरावती

महात्मा फुलेे महाविद्यालय में कोरोना टीकाकरण शिविर

रासेयो व संत गाडगेबाबा विद्यापीठ का संयुक्त आयोजन

अमरावती/दि.29 – स्थानीय महात्मा ज्योतिबा फुले महाविद्यालय पार्वती नगर यहां राष्ट्रीय सेवा योजना विभाग तथा संत गाडगेबाबा विद्यापी के संयुक्त तत्वावधान में हाल ही में दो दिवसीय कोरोना टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया था. शिविर में महाविद्यालय के विद्यार्थियों तथा परिसर के 240 नागरिकों ने लाभ लिया. मनपा शहरी स्वास्थ्य केंद्र भाजी बाजार के सहयोग से टीकाकरण शिविर सफल रहा. ऐसी जानकारी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. मिनल ठाकरे, कार्यक्रम अधिकारी सुशांत ठोके व्दारा दी गई.
सतत लॉकडाउन के चलते पिछले डेढ सालों से बंद महाविद्यालय नियमित रुप से शुरु किए जाने के निर्देश संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ व्दारा दिए गए थे. किंतु कोरोना संक्रमण का प्रादुर्भाव न हो जिसके चलते विद्यार्थियों का टीकाकरण करवाकर ही उन्हें महाविद्यालय में प्रवेश दिया जाए ऐसे निर्देश विद्यापीठ व्दारा दिए गए थे. महाविद्यालय रासेयो विभाग व संत गाडगेबाबा विद्यापीठ के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय कोरोना टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया था.
इस अवसर पर 240 लाभार्थियों ने लाभ लिया. शिविर को सफल बनाने हेतु मनपा भाजी बाजार स्वास्थ्य केंद्र के वैद्यकीय अधिकारी डॉ. अजय जाधव, स्वास्थ्य सेविका माधुरी धोटे, प्राजक्ता भोयर, सुरक्षा रक्षक विशाल दाभाडे, रासेयो कार्यक्रम अधिकारी विद्या अंभोरे, प्रभाग की पार्षद सुंनदा खरड, डॉ. सुशांत ठोके, सहायक प्राध्यापक डॉ. संजय भगत, प्रज्ञा इंगले ने अथक प्रयास किए.

Related Articles

Back to top button