अमरावती

शिवाजी शाला में कोरोना टीकाकरण शिविर

विद्यार्थियों ने दिया उत्स्फूर्त प्रतिसाद

मोर्शी दि.29 – उपजिला अस्पताल की ओर से वैद्यकीय अधीक्षक डॉ. विजय कलस्कर के मार्गदर्शन में शिवाजी शाला में कोरोना टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया था. जिसमें 15 साल से अधिक आयुगट के विद्यार्थियों ने टीका लगवाकर उत्स्फूर्त प्रतिसाद दिया. शिविर में विजय गाडवे, विनय शेलुरे, ऋतुजा पाटिल, जयश्री बेलसरे, डॉ. संगीता जैन, उपजिला अस्पताल के डॉक्टर, परिचारिका व कर्मचारियों ने अपनी सेवाएं दी शिविर को सफल बनाने हेतुे शाला के मुख्याध्यापक व सभी सर्व शिक्षक तथा शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने अथक प्रयास किए.

Back to top button