अमरावती/ दि.24– संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ से सलंग्न भारतीय महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना पथक व्दारा महाविद्यालय में कोरोना टीकाकरण शिविर का चौथी बार आयोजन शासन व्दारा दिए गए निर्देशानुसार किया गया था. महाविद्यालय के विद्यार्थी, शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी व आसपास के नागरिकों के लिए महाविद्यालय व्दारा वरिष्ठ व कनिष्ठ महाविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए अब तक चार कोरोना टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया. कोरोना टीकाकरण शिविर आयोजित कर किस प्रकार से शत प्रतिशत टीकाकरण करवाया जाए इस दृष्टि से प्राचार्य डॉ. आरधना वैद्य व्दारा प्रयास किए जा रहे है.
शिविर में महाविद्यालय की प्राचार्या आरधना वैद्य, प्रा. विजय भांगे, आक्यूएसी समन्वयक प्रा. पंडीत काले, डॉ. मंगला धोरण, प्रा. तंतरपाले, प्रा. लाभेश साबले, प्रा. शेख, प्रा. ऋषभ डहाके, डॉ. विनोद कल्यमवार, रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सुमेध वरघट, डॉ. प्रशांत विघे, रासेयो महिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. स्नेहा जोशी उपस्थित थे. शिविर को सफल बनाने पवन वैद्य, अभिजीत भेंडे, कैवल्य नागले, आदेश नंदा ने अथक प्रयास किए.