अमरावती

कोरोना टीकाकरण शिविर का आयोजन

संत गाडगेबाबा विद्यापीठ व फुले महाविद्यालय का उपक्रम

अमरावती/दि.10 – अस्मिता शिक्षा मंडल व्दारा संचालित स्थानीय महात्मा ज्योतिबा फुले महाविद्यालय पार्वती नगर यहां संत गाडगेबाबा विद्यापीठ व महात्मा ज्योतिबा फुले महाविद्यालय रासेयो के संयुक्त तत्वावधान में तथा अमरावती मनपा के सहयोग से कोरोना टीकाकरण एक दिवसीय शिविर का आयोजन महाविद्यालय में आज सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक किया गया.
कोरोना प्रतिबंधात्मक उपाय योजना के तहत महाविद्यालय के सभी विद्यार्थियों के लिए टीकाकरण शिविर का आयोजन 20 अक्तूबर से महाविद्यालय में नियमित रुप से किया जा रहा है. संत गाडगेबाबा विद्यापीठ व्दारा दिए गए निर्देश के अनुसार सभी महाविद्यालयों को टीकाकरण शिविर का आयोजन करना अनिवार्य है. टीकाकरण का प्रमाणपत्र दिए जाने पर ही पदवी व पदव्युत्तर महाविद्यालय में प्रवेश दिया जाएगा.
जिसको लेकर महाविद्यालय व्दारा टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया है. जिसमें 18 वर्ष से अधिक आयु वाले विद्यार्थियों का टीकाकरण नि:शुल्क किया जाएगा. टीकाकरण शिविर का सभी विद्यार्थी लाभ लें व पालक भी सहकार्य करे ऐसा आहवान महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. मिनल ठाकरे, रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सुशांत ठोके, प्रा. विद्या अंभोरे व्दारा किया गया है.

Related Articles

Back to top button