अमरावती

बियाणी महाविद्यालय में कोरोना टीकाकरण अभियान

शिक्षक, शिक्षिका सहित विद्यार्थियों ने लिया लाभ

अमरावती/दि.6 – संपूर्ण शहर में कोरोना संक्रमण के बढते प्रादुर्भाव के चलते सरकार व्दारा सभी को कोरोना के दोनो ही टीके लेना अनिवार्य कर दिया गया है. ऐसे में शहर के प्रत्येक मनपा जोन में टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है. जगह-जगह पर टीकाकरण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है. स्थानीय निजी महाविद्यालयों और विद्यालयों में भी शिक्षक, शिक्षिकाओं और विद्यार्थियों ने टीकाकरण अभियान शुरु कर दिया गया है.
इसी क्रम में बुधवार को स्थानीय बियाणी महाविद्यालय में भी कोरोना टीकाकरण अभियान चलाया गया. अभियान अंतर्गत शिक्षक, शिक्षिकाओं व विद्यार्थियों सहित 1400 लोगों ने टीका लगवाया. जिनमें 15 से 18 आयु के 700 विद्यार्थियों को वैक्सीन दी गई व अन्य शिक्षक, शिक्षिकाओं और कर्मचारियों को मिलाकर 1400 लोगों ने टीका लगवाया.
इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या डी.एस. धोटे, उपप्रचार्या अमिता टेंभरे, उपप्राचार्य सीताराम राठी, मनपा के शरद खडसे, संजय ठाकरे, मनीष महाजन, अफसर अली, अनिल ढोकणे के साथ कॉलेज की अर्चना अंबुडारे, मनीषा परांजपे, भाग्यश्री टिंगणे, गौरी भेनकर, अदिति डहाके, पुष्पा बनकर, शुभांगी भेनकर तथा शिक्षक, शिक्षिका व विद्यार्थी बडी संख्या में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button