अमरावती

सप्ताह में सातों दिन शुरु रहेंगे कोरोना टीकाकरण केंद्र

जिला शल्यचिकित्सक डॉ.श्यामसुंदर निकम ने किया स्पष्ट

अमरावती/प्रतिनिधि दि.६ – अब सप्ताह में सभी सातों दिन अमरावती जिले के निजी कोरोना टीकाकरण केंद्र पर कोरोना के टीके लगावाये जायेंगे. सप्ताह के अंतिम दिनों शनिवार व रविवार को अमरावती जिले के करीब 61 केंद्रों पर टीकाकरण किया गया. इस दौरान काफी लोगों ने कोरोना के टीके भी लगवाये है. जिला शल्यचिकित्सक डॉ.श्यामसुंदर निकम ने अमरावती मंडल को बताया कि छुट्टी के दिन यानी शनिवार व रविवार को भी कोरोना के टीके लगवाये जायेंगे. अधिकाधिक लोगों का टीकाकरण होना चाहिए इस उद्देश्य से सप्ताह में सभी सात दिन कोरोना टीकाकरण किया जायेगा.
उल्लेखनीय है कि गत सप्ताह के अंतिम दो दिनों में 9 हजार 261 लाभार्थियों को टीका लगवाया गया. जबकि सोमवार को टीकाकरण का लाभ पाने वाले लाभार्थियों की संख्या में बढोतरी देखी गई. इस दिन कुल 9 हजार 618 लाभार्थियों को टीका दिया गया है. इन लाभार्थियों में 923 लाभार्थियों को बुस्टर डोज उपलब्ध कराया गया है. जिले में अब तक कुल 1 लाख 43 हजार लाभार्थियों का वैक्सिनेशन सफलतापूर्वक पूरा हो चुका है. सोमवार से लाभार्थियों की संख्या में दो गुना बढोतरी देखी गई. जिला प्रशासन ने टीकाकरण की रफ्तार बढाने के उद्देश्य से अब सप्ताह में सभी सात दिन टीकाकरण शुरु रखने का निर्णय लिया है.

Related Articles

Back to top button