अमरावती

तपोवन के वृध्द कुष्ठ मरोजों के लिए कोरोना टीकाकरण

तपोवन के दधिची अस्पताल में हुआ शिविर

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२७ – विदर्भ महारोगी सेवा मंडल तपोवन में आज शनिवार 27 मार्च को निगमायुक्त प्रशांत रोडे, स्वास्थ्य अधिकारी विशाल काले को संस्था सचिव वसंत बुटके व्दारा की गई अपील के अनुसार कोरोना का प्रादुर्भाव रोकने के लिए कोरोना टीकाकरण के लिए कोविशिल्ड का टीका तपोवन के 60 वर्ष से ज्यादा उम्र के सभी वृध्द महिला, पुरुषों को सोशल डिस्टेसिंग का पालन कर टीका लगवाया गया. इस टीकाकरण शिविर को सुबह 10 बजे शुरुआत हुई.
सर्वप्रथम संस्था के अध्यक्ष डॉ.अतुल आलसी, सचिव वसंत बुटके, विना भगत आदि ने डॉ.विशाल काले, डॉ.फिरोज खान का स्वागत किया पश्चात टीकाकरण की शुरुआत की गई. पहला टीका संस्था के ट्रस्टी सहदेव गोले को लगवाया गया. तपोवन संस्था में कुल 350 कुष्ठ रुग्ण और कृष्ठ बाधित कार्यकर्ता निवासी है. जो है वह 60 वर्ष से ज्यादा उम्र के वृध्द है. अधिकांश लोगों का तकनीकी कारणों से आधार कार्ड भी नहीं मिला है तथा संस्था के आधे से ज्यादा मरीज शहर के अस्पताल में कोरोना टीकाकरण के लिए जाकर आये, लेकिन शारीरिक विकृति के चलते वे रुक नहीं पाये. साथ ही मोबाइल न रहने वालों की संख्या भी काफी ज्यादा है. इस स्थिति से तपोवन के निवासी कृष्ठ मरीज तथा कृष्ठ बाधित कार्यकर्ता कोरोना टीके से वंचित न रहे, इसके लिए संस्था के अस्पताल में कैम्प लगाकर सभी का टीकाकरण किया गया.

Related Articles

Back to top button